20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्र के पुत्र विष्णु मिश्रा केस की सुनवाई 7 सितंबर को, कोर्ट ने विष्णु को न्यायिक अभिरक्षा में वापस जेल भेजा

वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़ित को धमकाने के आरोपी भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्र के पुत्र विष्णु मिश्रा को बुधवार को सीजेएम (एमपी- एमएलए) कोर्ट में कड़ी सुरक्षा में पेश किया गया। वो बनारस केंद्रीय कारागार में बंद हैं। कोर्ट ने उसका न्यायिक रिमांड बनाते हुए न्यायिक अभिरक्षा में लेकर वापस जेल भेज दिया। साथ ही अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 7 सितंबर नियत कर दी।

2 min read
Google source verification
विष्णु मिश्रा

विष्णु मिश्रा

वाराणसी. भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्र के पुत्र विष्णु मिश्रा को जैतपुरा थाना क्षेत्र में दर्ज दुष्कर्म पीड़ित को धमकाने के मामले में बुधवार को केंद्रीय कारागार से कड़ी सुरक्षा में लाकर एसीजेएम (एमपी- एमएलए) के न्यायिक अधिकारी उज्जवल उपाध्याय की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने इस मामले में उसका न्यायिक रिमांड बनाते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए वापस जेल भेज दिया। साथ ही अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 7 सितंबर नियत कर दी।

एसटीेएफ ने हाल ही में पुणे से विष्णु को किया था गिरफ्तार

बतादें की विष्णु मिश्रा को पिछले दिनों एसटीएफ ने महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया था। उसके बाद इस मामले में न्यायिक रिमांड बनाने के लिए केंद्रीय कारागार से लाकर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने इस मामले में उसका न्यायिक रिमांड बनाते हुए न्यायिक अभिरक्षा में लेकर वापस जेल भेज दिया। साथ ही अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 7 सितंबर नियत कर दी।

ये भी पढें- ज्ञानवापी प्रकरणः दोनो पक्षों की बहस पूरी, फैसला सुरक्षित, 12 सितंबर जिला जज बता सकते है केस सुनने योग्य है या नहीं

ये भी पढें- 77 लाख के गबन के आरोप के बाद BHU कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी समिति भंग

2020 में वाराणसी की गायिका संग सामूहिक दुष्कर्म का माममला दर्ज हुआ

पूर्व विधायक विजय मिश्र का बेटे विष्णु मिश्र को एसटीएफ वाराणसी की टीम ने 24 जुलाई को देर शाम पुणे के पुलिस स्टेशन हडपसर में गिरफ्तार किया था। उस पर एक दिन पूर्व ही अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। वो दो साल से भागा फिर रहा था।। सितंबर 2020 में वाराणसी की गायिका ने पूर्व विधायक के अलावा विष्णु मिश्र और नाती विकास मिश्र के खिलाफ गोपीगंज कोतवाली में सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज किया गया था।