scriptVishwanath Mandir area Shops closed in protest of new Corridor | विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में ऐतिहासिक बंदी, श्रद्धालुओं ने खाली हाथ किया दर्शन | Patrika News

विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में ऐतिहासिक बंदी, श्रद्धालुओं ने खाली हाथ किया दर्शन

locationवाराणसीPublished: Apr 07, 2018 10:03:33 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

धरोहर बचाओ समिति के आह्वान पर बंदी का जबरदस्त असर, बाबा विश्वनाथ को बिल्वपत्र भी नहीं चड़ा पाए भक्त।

Vishwanath Mandir area Shops closed
विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में बंदी
वाराणसी. काशी के इतिहास में शायद पहली बार विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में ऐतिहासिक बंदी देखने को मिली। बाबा विश्वनाथ को माला फूल तो दूर, बिल्वपत्र का अर्पण भी नहीं हो सका, यहां तक कि शनिवार को शनिदेव को दीपक तक भक्त नहीं दिखा पाए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.