Varanasi News : भीषण गर्मी से लोगों की मौतों में इजाफा हुआ है। ऐसे में मणिकर्णिका महाश्मशान पर शवों की लम्बी कतार देखने को मिल रही। यहां शवदाह के लिए 28 प्लेटफार्म बने हुए हैं लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो हर प्लेटफार्म पर एक से दो शवों की वोटिंग पिछले तीन दिनों से देखने को मिल रही है। शवयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में शवदाह करवाने वाले डोम राज परिवार के सदस्य भी परेशान हैं। वहीं शवयात्रियों के लिए किसी भी प्रकार का टी शेड न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।