
weather today Update
वाराणसी. मौसम विभाग के अनुसार 11 से 14 मार्च तक वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश की संभावना है । कई जिलों में गरज के साथ तेज छीटें भी पड़ सकती है । अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक रहने का अनुमान है ।
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है । पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और सतह पर पूर्वी हवाओं का असर मौसम पर पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से चल रही ठंडी हवाओं से लोगों का जीना बेहाल है। न्यूनतम तापमान घटकर 15 डिग्री तक पहुंच गया है । सोमवार को धूप तेज थी, मगर तेज हवाओं के कारण लोग परेशान रहे । अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति का सामना करना पड़ सकता है । बारिश की वजह से फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है । आम, गेहूं और सरसों की फसल को बारिश से नुकसान हो सकता है ।
Published on:
10 Mar 2020 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
