
IMD Weather Forecast
IMD Weather forecast : बादलों की आवाजाही से प्रदेश में मौसम लगातर परिवर्तित हो रहा है। वाराणसी सहित आस-पास के जिलों में रविवार शाम से ही बादलों की आवाजाही लगी हुई है जिससे उमस से लोग बेहाल हुए हैं। IMD की माने तो वाराणसी सहित आस-पास के जिलों में सोमवार को भी बारिश के आसार नहीं है। बल्कि यहां धुप खिलेगी और लोग गर्मी से बेहाल होंगे। वहीं IMD ने प्रदेश के कुछ जिलों में Yellow तो कुछ में Orange अलर्ट 24 घण्टे के लिए जारी किया है।
वाराणसी में कैसा रहेगा सोमवार को मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार वाराणसी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा। तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गयी है। फिलहाल बारिश न होने से उमस बरकरार है। आईएमडी के अनुसार वाराणसी में सोमवार को 98 प्रतिशत ह्यूमिडिटी रहें की उम्मीद है। वहीं 3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से हवाएं चलने की वजह से मौसम में उमस बढ़ती ही जा रही है, जिससे आम जन जीवन बेहाल है।
इन जिलों में 24 घंटे का Yellow और Orange अलर्ट
वाराणसी मंडल के अलावा कई मंडलों में जहां आईएमडी ने 24 घंटे के लिए कोई फोरकास्ट नहीं जारी किया पर देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, बस्ती, अम्बेडकरनगर, फैज़ाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बदायूं, रामपुर, शाहजहांपुर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, बिजनौर, गाज़ियाबाद, बागपत, मेरठ, मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर में भारी बारिश का Yellow Alert जारी किया है। वहीं पीलीभीत, बरेली, श्रावस्ती, बहराइच और गोंडा में अतिभारी बारिश का Orange Alert जारी किया है।
Published on:
14 Aug 2023 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
