
Weather Forecast
Weather forecast : मानसून ने दोबारा से धमाकेदार इंट्री ली है। शनिवार की रात हुई झमझम बरसात ने मौसम खुशनुमा बना दिया है। ऐसे में IMD ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट अगले 72 घंटों के जारी कर दिया है। ऐसे में प्रदेश में मौसम खुशनुमा बना रहेगा। पूर्वांचल के महत्वपूर्ण शहरों में से एक वाराणसी में भी सुबह से बादलों की आंख-मिचौली जारी है। IMD के अनुसार यहां आज भी कई स्पेल में बारिश होगी।
वाराणसी में आज का तापमान
वाराणसी में रविवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा। IMD के अनुसार वाराणसी और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश एक कई स्पेल होंगे, जिससे मौसम खुशनुमा रहेगा। इसके अलावा मौसम में ह्यूमिडिटी 89 प्रतिशत बनी हुई है और हवा 6 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से चल रही है।
IMD ने बताया कब तक होती रहेगी बारिश
IMD के अनुसार अगले 72 घंटों में वाराणसी सहित आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश, तूफ़ान, वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है। IMD ने सभी जिलों को फोरकास्ट के अनुसार चेतावनी जारी कर दी है।
Published on:
10 Sept 2023 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
