वाराणसी। शहर बनारस में शाम होते -होते मौसम का मिजाज बदल गया। शहर में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं शहर के कई इलाकों में ओले पड़ने की भी सूचना है। 65 घंटे से लाइट की दुर्गति झेल रही बनारस की जनता को बारिश से राहत मिलती नजर आ रही है। अचानक मौसम बदलने से लोग अपने घरों की तरफ तेजी से जाते देखे गए। शहर के लंका, अस्सी, भदैनी, मंडुआडीह, लहरतारा इलाके में ओले गिरने की सूचना है।