
Weather Report
weather report : उत्तर प्रदेश में मानसून ने करवट बदल ली है। IMD लगातार Alert जारी कर रहा है और प्रदेश में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में IMD के Nowcast के अनुसार झमाझम बारिश हो रही है। साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात का भी Alert जारी किया गया है। Varanasi में जहां Orange Alert वहीं जौनपुर और आजमगढ़ में अतिभारी बारिश का Red Alert जारी किया है। ऐसे में IMD ने सभी जिलों को वज्रपात और भयंकर मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया है।
Varanasi सहित 6 जिलों में Orange Alert
IMD ने वाराणसी सहित चंदौली, गाजीपुर, बलिया, सोनभद्र और मिर्जापुर में Orange Alert जारी किया है। इन सभी इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी से अति भारी बारिश की सम्भावना है। इन सभी जिलों को IMD ने चेतावनी जारी की है। यहां 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गयी है। अनुमान है कि कुछ घंटों में यहां 15 मिलीमीटर बारिश होगी।
जौनपुर सहित 7 जिलों में भयंकर बारिश का Red Alert
IMD ने इसके अलावा अगले कुछ घंटों के लिए जौनपुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, भदोही, अमेठी, रायबरेली और अयोध्या में Red Alert जारी किया है। इन सभी जिलों में भयंकर बारिश का आसार है। IMD ने यहां भयंकर वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं चलने का फोरकास्ट जारी किया है।
Published on:
13 Sept 2023 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
