22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: सर्दी में बदलने लगी गुलाबी ठंड, कम हुई सूरज की तल्खी

मौसम विज्ञानी बोले तापमान में कमी का बना रहेगा सिलसिला कुछ ही दिनों में पड़ने लगेगी कायदे की सर्दी

less than 1 minute read
Google source verification
cold

वाराणसी. मध्य अक्टूबर से शुरू गुलाबी ठंड नवंबर शुरू होते ही सर्दी में बदलने लगी है। दिन में जलाने वाले सूरज की तल्खी में कमी आयी है तो रातें सर्द होनी शुरू हो गई हैं। बालों की आवाजाही से शुरू हो चुकी है, जिससे बड़ी ही तेजी से मौसम में बदलाव हुआ है। पूर्व उत्तर प्रदेश के जिलों में कहीं कहीं सुबह-सुबह कोहरा भी देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञानी का कहना है कि तापमान में कमी का यह सिलसिला लगातार बना रहेगा जो ठंड बढ़ाएगा।

पिछले दो दिनों से बादलों की आवाजाही के चलते आसमान में तमतमाया सूरज नर्म पड़ गया है। रात और दिन के तापमान में तेजी से बदलाव हुआ है। आज का न्यूनतम तापमान जहां 16 डिग्री पहुंच गया वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहा। इसका औसत देखें तो तापमान 24.5 डिग्री बनता है जो बाॅडी टेम्परेचर 12.5 डिग्री कम है। इसके चलते ठंड कायदे से महसूस होने लगी है।

अधिकतम तापमान में और तेजी से गिरावट के आसार हैं। रात का तापमान कम होने से कूलर पंखे बंद हो चुके हैं, चादर या हल्के कंबल की जरूरत पड़ रही है। गांवों और मैदानी इलाकों में रात के समय अच्छी खासी ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पाण्डेय ने बताया है कि उत्तर पश्चिमी हवाएं लगातार चलती रहेंगी, जिसके चलते अब ठंड में इजाफा होगा। उनके मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ आते ही सर्दी का सितम शुरू हो जाएगा।