3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTOS: वाराणसी की सड़कों पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह का शक्ति प्रदर्शन

भारतीय कुश्ती संघ के फैसलों को केंद्र सरकार ने निलंबित कर दिया है। ऐसे में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और बृजभूषण शरण सिंह के खास संजय सिंह कार्याधिकार को निलंबित कर दिया गया है। इसी बीच वाराणसी पहुंचे कुश्ती संघ के अध्यक्ष का उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।

2 min read
Google source verification
WFI PRESIDENT SANJAY SINGH

वाराणसी एयरपोर्ट से लेकर पूरे रस्ते भर संजय सिंह बबलू का भव्य स्वागत किया गया। सैंकड़ों गाड़ियों के काफिलों के साथ मर्सडीज में सवार संजय सिंह सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिखाई दिए।

wfi_sanjay_singh_1.jpg

वाराणसी एयरपोर्ट से लेकर पूरे रस्ते भर संजय सिंह बबलू का भव्य स्वागत किया गया। सैंकड़ों गाड़ियों के काफिलों के साथ मर्सडीज में सवार संजय सिंह सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिखाई दिए।

wfi_sanjay_singh_3.jpg

कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय बबलू को भी इसका अंदाजा नहीं था कि काशी में उनका इस तरह अभूतपूर्व स्वागत होगा। एयरपोर्ट से लेकर अपने आवास पहुंचने तक संजय सिंह बबलू समर्थकों से अपील करते रहे कि उनके स्वागत के चलते नागरिकों को दिक्कत न हो।

wfi_sanjay_singh_2.jpg

बाबतपुर एयरपोर्ट से सैकड़ों वाहनों के काफिला संग संजय सिंह जैसे ही निकले, रास्ते में जगह-जगह बैंड बाजे की धुन पर झूमते और खुशी से लबरेज समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। इस दौरान नारे लगते रहे 'संजय भैया तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं'।

wfi_sanjay_singh_4.jpg

एयरपोर्ट फ्लाईओवर के समीप हजारों की संख्या में मौजूद समर्थकों ने जबर्दस्त स्वागत किया। उत्साही समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया और मंच तक ले गये।यहां एक-एक समर्थकों और पदाधिकारियों ने उन्हें माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

wfi_sanjay_singh_5.jpg

काजीसराय स्थित हास्पिटल के बाहर हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। कफिला आगे बढ़ा तो गोकुल धाम हरहुआ के पास पहले से मौजूद सैकड़ों लोगों ने स्वागत करने के साथ जमकर नारे लगाए। वहां से काफिला पड़ाव स्थित अघोरेश्वर भगवान राम आश्रम पहुंचा। वहां संजय सिंह ने परमपूज्यसंजय अघोरेश्वर महाप्रभु के दर्शन-पूजन किये और आशीर्वाद लिया।परमपूज्य के विग्रह पर माल्यर्पण, चिरकुट देवी विहार में पूजन किया, व परमपूजनीय औघड़ गुरुपद संभव राम की चरणपादुका पर शीश नवाया।