वाराणसी. आज कल कोई भी देश हो या हमारा यूपी हर जगह सोसल साइट बहुत चर्चित है। आज का बच्चा बच्चा भी इसके बारे में बखूबी जानता है। आपने फेसबुक, व्हाट्सप, हाइक, मैसेंजर जैसे ऐप तो जानते ही हैं। ये ऐसे ऐप हैं जो यूपी में बैठे लोगों को विदेश तक के दोस्तों से बात करा सकते हैं। अब सबके हाथ में एंडाएड सेट हैं जिसमें हम आराम से हैंगआउट का एप्लीकेशन डाउनलोड कर बात कर सकते हैं।