15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आपके जानते हैं क्या है ‘गूगल हैंग आउट’

सोसल साइट में फेमस है 'गूगल हैंग आउट' 

3 min read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Jul 17, 2016

Hangout

Hangout

वाराणसी. आज कल कोई भी देश हो या हमारा यूपी हर जगह सोसल साइट बहुत चर्चित है। आज का बच्चा बच्चा भी इसके बारे में बखूबी जानता है। आपने फेसबुक, व्हाट्सप, हाइक, मैसेंजर जैसे ऐप तो जानते ही हैं। ये ऐसे ऐप हैं जो यूपी में बैठे लोगों को विदेश तक के दोस्तों से बात करा सकते हैं। अब सबके हाथ में एंडाएड सेट हैं जिसमें हम आराम से हैंगआउट का एप्लीकेशन डाउनलोड कर बात कर सकते हैं।

लेकिन कुछ समय पहले गूगल प्‍लस ने हैंग आउट ऑन एयर नाम का नया फीचर ऐड किया था। जिसके बारे में आप सभी ने सुना होगा लेकिन आखिर ये गूगल हैंग आउट हैं क्‍या और इसे कैसे प्रयोग करते हैं। हैंगआउट ऑनएयर नाम के इस नए फीचर की मदद से गूगल प्‍लस में यूजर नौ लोगों से एक साथ वीडियो चैंटिंग कर सकता है।

मगर अब इसे एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन के साथ टैबलेट में भी प्रयोग कर सकते हैं। हैंगआउट ऑन एयर को प्रयोग करने के लिए यूजर को अपनी डिवाइस में इसे पहली बार इंस्‍टॉल करना होता है। यूजर चाहें तो जी टॉक का प्रयोग भी कर सकता है। इंटरनेट में फेसबुक, गूगल प्‍लस के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है जिसकी वजह से दोनों सोशल नेटवर्किंग साइटे उपभोक्‍ताओं को अपनी ओर खींचने के लिए नई-नई एप्‍लीकेशन और फीचर एड करती रहती हैं। गूगल के इस नए फीचर से वीडियो कालिंग के शौकीन अब एक साथ अपने ढेर सारे दोस्‍तों से चैट कर सकते हैं। आईए जानते हैं गूगल हैंगआउट में दिए गए कुछ फीचरों के बारे में-

गूगल हैंगआउट अपने इस्तेमालकर्ताओ को विश्वभर में एक दूसरे से संपर्क करने, वीडियो चैट करने और चीजे आसानी से शेयर करने की सुविधा प्रदान करता हैं। हैंगआउट एप्लीकेशन में बहुत सारी विशेषताएं समाहित है और आप इस निर्देशिका का अनुसरण कर हैंगआउट का पूर्ण रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hangout



हैंगआउट बनाना
गूगल़ में साइनइन करना। इसके लिए आपको एक गूगल खाते की आवश्यकता होगी, जो आप जीमेल के लिए इस्तेमाल करते हैं। गूगल़ एक सोशल नेटवर्किंग साईट है जो कि गूगल खाता धारकों के लिए बनाई जाती है।

हैंगआउट फ्रेंड खोजे
हैंगआउट आपके गूगल़ पृष्ठ के बायीं ओर स्थित होता हैं। यहां आपको हालिया हैंग आउट और साथ ही इमेल किये गए लोगों की एक सूची दिखाई देगी।


एक नया हैंगआउट बनाएं
हैंगआउट सूची में ऊपर की तरफ दिया होता है । अब आपको नये हैंगआउट बटन पर क्लिक करना होगा। यह सूची बदल कर आपके कॉन्टेक्ट्स और गूगल़ सर्किल में बदल जायेगी। सूची में से उस व्यक्ति के नाम के सामने सही का निशान लगाये जिन्हें आप हैंगआउट में जोड़ना चाहते हैं।

भले ही आप कोई भी प्लेटफॉर्म इस्तेमाल कर रहे है, किसी भी पहले से मौजूद हैंगआउट या कॉन्टेक्ट पर क्लिक करने पर आपके सामने एक चैटबॉक्स खुल जायेगा। यदि सामने वाला व्यक्ति ऑनलाइन नहीं है तो अगली बार जब भी वे हैंगआउट एप्लीकेशन खोलेंगे उन्हें आपका संदेश प्राप्त हो जायेगा।

सूची में सबसे ऊपर की तरफ दिए गए सर्च क्षेत्र में आप नाम, इमेल पता, या फोन नंबर डाल कर आप किसी भी व्यक्ति या सर्किल को खोज सकते हैं।

आपका हैंगआउट फॉर्मेट चुने
यहां आपको वीडियो चैट या टेक्स्ट हैंगआउट में से किसी एक फॉर्मेट को चुनना होगा। आप टेक्स्ट चैट को किसी भी समय वीडियो चैट में बदल सकते है।

आपके वार्तालाप में इमोजी शामिल करें
चैट बाॅक्स में बायीं ओर बने हुए स्माइली चेहरे पर क्लिक करने पर आपके सामने इमोजी और विभिन्न हाव भावों की सूची दिखाई देगी जिन्हें आप चैट करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं। वे सभी विभिन्न श्रेणियों में बटें होते है जिन्हें आप इमोशन स्क्रीन में ऊपर की तरफ दिख रहे आइकॉन पर क्लिक करके देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image