वाराणसी. धर्म-संस्कृति और शिक्षा की राजधानी काशी में अब नशे के साथ जिस्म का कारोबार तेजी से फ़ैल रहा है। सेक्स स्टेशन के रूप में कुख्यात कैंट एरिया में अभी तक जिस्म की खरीद फरोख्त का कारोबार चल रहा था, लेकिन अब एक कॉल से पुलिस के होश उड़ गए।
फोन करने वाले शख्स ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास परेड कोठी इलाके में पोर्न मूवी बन रही है। सिगरा पुलिस ने तत्काल उक्त होटल में दबिश दी लेकिन तब तक सारा मामला साफ़ हो चुका था। कमरे से पोर्न मूवी के सभी किरदार सीन से गायब थे। पुलिस ने पूछताछ की लेकिन कोई नहीं मिला। जिस नम्बर से फोन कॉल आई थी उस पर पुलिस ने दोबारा काल किया तो वह बंद था।
पुलिस ने आसपास के होटल और गेस्ट हॉउस में दबिश दी लेकिन कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। गौरतलब है की कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने कैंट एरिया में जिस्मफरोशी के धंधे की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था लेकिन तब भी कोई हाथ नहीं लगा था।