29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोमोज के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने, जमकर हुआ पथराव, लाठीचार्ज

वाराणसी के आदमपुर थानाक्षेत्र का विजईपुरा कोनिया में रविवार की रात जंग का अखड़ा नजर आया, जब मोमोज को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर पथरबाजी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति संभाली।

2 min read
Google source verification
When momos fell on the ground a dispute broke out and stones were pelted

Varanasi News

वाराणसी। आदमपुर थानाक्षेत्र के कोनिया इलाके में शनिवार रात दो पक्षों के बीच पथराव हो गया। इसके बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। मामला मोमोज के जमीन पर गिरने का बताया जा रहा है जिसमें नाबालिगों के बीच हुई कहासुनी ने बड़े विवाद को जन्म दे दिया और जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमे पीएसी के सिपाही भी चोटिल हुए हैं। करीब आधेघंटे तक इलाके में अराजकता की स्थिति रही। पुलिस पहुंची तो उपद्रव कर रहे लोगों को लाठीचार्ज कर खदेड़ा। वहीं पत्थरबाजी में 6 से अधिक लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। इसमें में मोमोज विक्रेता करन (14) गंभीर रूप से घायल है।

विजयपुर चौराहे पर है मोमोज की दुकान

नाबालिग करन (14) वीयजैपुर चौराहे पर मोमोज की दुकान लगाता है। जानकारी के अनुसार रात करीब 8 बजे विजईपुरा के खजुरिया निवासी ई-रिक्शा चालाक दुकान पर मोमोज लेने आया। उस समय दो मोमोज जमीन पर गिर गया। इसपर विवाद कर कहासुनी होने लगी। कहासुनी की बेच रहे करन के परिजन आगए और रिक्शा चालक को डांट दिया।

दोनों पक्षों में शुरू हो गया विवाद
इसके बाद भीड़ लग गई और दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। विवाद ने विकराल रूप ले लिया और पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसी बिच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर सारनाथ, आदमपुर, जैतपुरा सहित कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी पहुंची तो विवाद बढ़ चुका था ऐसे में पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचना देते हुए उप्रदवियों को खदेड़ने के लिए के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
घटना की सूचना पर अपर पुलिस आयुक्त लॉ एन्ड ऑर्डर एस चनप्पा और डीसीपी काशी आरएस गौतम भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। इसके अलावा लाउड हेलर से अराजकता करने वालों को चेतावनी भी दी। स्थानीय लोगों के अनुसार 6 लोग घायल हैं वहीं पुलिस के मुताबिक मोमोज विक्रेता करन और अरविन्द (16) गंभीर रूप से घायल हैं। उनके सिर और पीठ में गंभीर चोट आई है। उनका इलाज चल रहा है।

नहीं बक्शे जाएंगे उपद्रवी

अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर एस चनप्प ने बताया कि विवाद दो नाबालिगों के बीच शुरू हुआ था जिसमें बड़ों ने उपद्रव शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। फुटेज के माध्यम से उपद्रवियों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Story Loader