24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन है नागेंद्र सिंह पटेल, जिसने पहली बार में ही केशव मौर्या के सीट पर हांसिल की जीत

इतनी संपत्ति के हैं मालिक...

2 min read
Google source verification
Who is nagendra singh patel who win on keshav prasad maurya seat in by

कौन है नागेंद्र सिंह पटेल, जिसने पहली बार में ही केशव मौर्या के सीट पर हांसिल की जीत

वराणसी. पहली बार में चुनाव लड़कर डिप्टी सीएम के सीट पर जीत हांसिल करना किसी के लिए भी आसान नहीं था। लेकिल, सपा के नागेंद सिंह पटेल ने यह साबित कर दिया कि, मुश्किल भी कुछ नहीं। जीत हांसिल करने करन के बाद नागेंद्र ने सभी का धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि, बहन जी का आशीर्वाद हमारे साथ था। जीत का श्रेय जनता, अखिलेश औऱ मायावती जी को देता हूं। हम सब की एक विचारधारा के कारण ही यह संभव हो या है।

पहली बार में जीता चुनाव

समाजवादी पार्टी ने फूलपुर उपचुनाव जीत लिया है। सपा के नागेन्द्र सिंह पटेल ने भाजपा के कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 59613 वोटों से हरा दिया है। यहां बाहुबली अतीक अहमद और कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई। यह सीट यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। 2014 में केशव मौर्य ने फूलपुर सीट तीन लाख से अधिक वोटों से जीती थी। भाजपा ने फूलपुर में पहली बार जीत हासिल की थी।

शुरू से ही सपा बनाई हुई थी लीड

फूलपुर उपचुनाव की गिनती में समाजवादी पार्टी शुरू से ही लीड बनाए हुए थी। यहां हर राउंड में सपा की बढ़त का अन्तर बढ़ता ही गया। 32वें राउंड में सपा के नागेन्द्र सिंह पटेल को 342922 वोट मिले, जबकि भाजपा के कौशलेन्द्र सिंह पटेल ने 283462 वोट पाए। यहां अतीक अहमद को 48 हजार 94 वोट मिले। कांग्रेस की हालत यहां सबसे खराब रही। कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा ने 19353 वोट ही पाए।

कौन हैं नागेंद्र सिंह पटेल

नाग्रेंद्र एक बड़े ठेकेदार हैं, जिन्होंने 2012 के विधानसभा चुनाव के समय ही समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। लेकिन टिकट न मिलनेके कारण चुनाव लड़न संभव नहीं हो पाया था। सदस्यता लेने के बाद से ही टिकट मिलने का इंतजार था। जब फूलपुर उपचुनाव में सपा ने मौका दिया तो नागेंद्र ने बीजेपी को करारी मात दी। एजुकेशन की बात करें तो नागेंद्र ने 1988 में यूपी के मेरठ विश्वविद्यलय से बीकॉम किया है।

इतनी संपत्ति हैं मालिक

एक रिपोर्ट के अनुसार नागेंद्र 33 करोड़ 85 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं देनदारों का एक करोड़ का बकाया भी है। वहीं नागेंद्र ने 2016-2017 में 34 लाख का इनकम टैक्स भरा। साथ ही इनकी पत्नी ने भी 20 लाख रुपये का इनकम टैक्स चुकाया।

इस वजह से सपा ने बनाया प्रत्याशी

नागेंद्र फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं और बड़े ठेकेदार होने के कारण पटेल वोटरों में अच्छा प्रभाव है। यही कारण है कि उन्हें समाजवादी पार्टी ने फूलपुर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव से प्रत्याशी बनाया। यह साबित भी हुआ जब पटेल वोटरों ने इन पर भरोसा जताया।