21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में आतंक फैलाने वाले आज जेल में हैं, कच्छ से कन्याकुमारी तक सब सुरक्षित है : स्वतंत्रदेव सिंह

Varanasi News: योगी सरकार के जलशक्ति मिनिस्टर स्वतंत्रदेव सिंह गुरुवार को वाराणसी पहुंचे थे। यहां उन्होंने समीक्षा बैठक कर नहरों की सफाई का सिंचाई विभाग को निर्देश दिया।

2 min read
Google source verification
who spread terror in the country are in jail today Swatantra Dev Singh

Varanasi News

Varanasi News: वाराणसी पहुंचे योगी सरकार के जलशक्ति और सिंचाई मंत्री ने फिलिस्तीन का समर्थन करने पर विपक्ष को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में आतंकवादी बाहर और ईंमानदार लोग जेल में होते थे पर हमारी केंद्र और राज्य की सरकार में आतंक फैलाने वाले जेल में हैं और कच्छ से कश्मीर तक और कन्याकुमारी से काशी तक सब सुरक्षित है। उन्होंने पूर्व की राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले पत्थरबाजी और बमबाजी की घटनाएं आम थी पर अब सब सामान्य है।

आज मेरा देश सुरक्षित है

सिंचाई विभाग की रबि की फसल को लेकर मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने वाराणसी में मंडलीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सभी जिलों के डीएम मौजूद रहे और साथ ही सम्बंधित विभागों के कर्मचारी भी रहे। इस दौरान उन्होंने फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे विपक्ष को बैठक के बाद आड़े हाथ लिया। असदुद्दीन ओवैसी के फिलिस्तीन समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'इतना ही कहूंगा कि आज मेरा देश सुरक्षित है। मोदी जी के नेतृत्व में देश की जीडीपी लगातार बाधित हुए क्रम में है। और किसी भी राज्य में या देश के अंदर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है।

सीरिया और यूक्रेन से सकुशल लौटे छात्र

मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि सभी को याद होगा कि हमारी नर्सों का एक दल सीरिया में ISIS जैसे खतरनाक टेरेरिस्ट ग्रुप के द्वारा बंधक बनाया गया था। उन्हें हमने रेस्क्यू किया फिर यूक्रेन में फंसे भारतीय को हम भारत लाए। एक बार फिर फिलिस्तीन और इस्राइल से हमारे लोगों को वापस लाये जाने पर कार्य शुरू है, जल्द ही सभी को सुरक्षित वापस ले आया जाएगा।

बिना नाम लिए कह दी बड़ी बात

उन्होंने फिलिस्तीन एक सर्मथन करने के जवाब में कहा कि देश की जो पूर्व थी वो आतंकियों को छोड़ती थी और ईमानदारों को पकड़ लेती थी। हमारी सरकार में आतंक फैलाने वाले जेल में है। ऐसे में कहीं भी बमबाजी या कोई भी अप्रिय घटना नहीं हो रही है। जम्मू कश्मीर में जहां युवा पत्थरबाजी करते थे मिलेट्री पर वही आज एमबीबीएस और इंजिनियर बन देश के साथ ही साथ कश्मीर का नाम रौशन कर रहे हैं।


योगी सरकार में दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा

वविन देवरिया नरसंहार में एक पक्ष द्वारा यह कहा गया है कि जब तक प्रशासन योगी जी का बुलडोजर आरोपी के घर पर नहीं चलाएगा तब तक ब्रह्मभोज मृत आत्माओं का नहीं किया जाएगा। इसपर उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसी को बक्शा नहीं जाएगा और जो दोषी होगा उसके साथ वैसी ही कर्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाएगी।