
Rakesh Tikait
Varanasi News : बचाने की कवायद अभी भी गांधी वादी विचारधारा के लोग चला रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी के शास्त्री घाट पर गांधीवादियों ने बड़ी प्रतिरोध सभा का आयोजन किया। इस सभा में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने मंच से उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बड़ा बयान भी दिया ,उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का जिक्र करते हुए कि नागपुरियों से बच के रहना, उनका तादात बढ़ रही है। इस दौरान स्वराज इंडिया एक्शन के योगेंद्र यादव ने भी सर्व सेवा संघ के अधिग्रहण की आलोचना की।
दो साल का इनका टारगेट है
राकेश टिकैत गुरुवार को वाराणसी पहुंचे थे। यहां उन्होंने सर्व सेवा संघ के अधिग्रहण पर सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होएँ यह भी चेतावनी दी की हमारे ट्रैक्टर सिर्फ दिल्ली के लिए नहीं बल्कि बनारस के लिए भी बने हैं और कल यहां ट्रैक्टर दिखाई भी देंगे। वहीं उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण का नाम लिए बिना कहा कि 'क्या पूरे देश के मंदिर, मस्जिद और संस्थान को आप बचा लेंगे। अगर नहीं तो इनका दो साल का टारगेट हैं कि पूरे देश के मंदिरों पर कब्जा करना है। ये तीन मंदिर बचाएंगे हम ग्रामीण इलाकों के शिवालयों को बचाएंगे। ये निर्णय भी आप सब को लेना है।
नागपुरिया लड़ेगा, उससे बचके रहना
राकेश टिकैत ने इस दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'जो भारतीय हिंदू है, ही भारतीय मुस्लिम और सिख है वो कभी नहीं लड़ेगा, लेकिन जो नागपुरिया है वो बहुत तेज लड़ेगा। इनसे बच के रहना। इनकी तादात बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये भी चिह्नित करना की कौन अपनी विचारधारा से है और कौन उनकी।'
संविधान बचाने के लिए करना होगा आंदोलन
राकेश टिकैत ने आगे कहा कि सर्व सेवा संघ के अधिग्रहण करने वाले सत्ता में बैठे लोग धरोहर और विरासत शब्द का मतलब नहीं जानते हैं। इसके अलावा खुद को हिन्दू बोलने वाले हिन्दू शब्द का मतलब भी नहीं जानते हैं। वही चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले सर्दियों में एक बार फिर सड़क को गर्म करना होगा। यह जरूरी नहीं है कि हमारी ट्रैक्टर सिर्फ दिल्ली की ओर ही जाएं, जरूरत पड़ने पर उसे वाराणसी की तरफ भी मोड़ लाएंगे।
Published on:
10 Aug 2023 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
