1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी के बाढ राहत शिविर में उतरा करंट, महिला की मौत, बच्चे अनाथ

वाराणसी के बाढ राहत शिविर में रविवार को करंट उतर गया जिसकी चपेट में आने से रूबी साहनी (38 वर्ष) नामक महिला की मौत हो गई। तीन दिन पहले ही इलाके में गंगा का पानी घुस जाने के बाद वो तीन बच्चो संग बाढ राहत शिविर में आई थी। उसके पति का पहले ही निधन हो चुका है। ऐसे में अब उसके तीन बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
बाढ राहत शिविर में मृत रूबी और अनाथ बच्चे

बाढ राहत शिविर में मृत रूबी और अनाथ बच्चे

वाराणसी. शहर के लंका क्षेत्र में रविवार को हृदय विदारक घटना हुई जिसके तहत एक बाढ राहत शिविर में एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले मोहल्ले में गंगा का पानी प्रवेश करने के बाद वो बाढ राहत शिविर में बच्चों संग आई थी।

टेबल फैन घुमाते वक्त हुई घटना

जानकारी के अनुसार महिला बाढ राहत शिविर में पंखे का मुंह अपनी ओर घुमाना चाहती थी, तभी वो शिविर में उतरे करंट की चपेट में आ गई। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। अब उसकी भी मौत हो गई। इस तरह उसके तीन बच्चे, कृष्णा (18 वर्ष), अंजलि (10 वर्ष) और अजय (8 वर्ष) अनाथ हो गए। उन तीनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन तीनों का हाल देख मोहल्लावासी और नानी व मामा की आंखों से भी झर-झर आंसू बह निकले।

रूबी आसपास के घरों में झाड़ू-पोछा लगाने का काम करती थी

बताया जा रहा है कि रूबी लंका क्षेत्र के गंगाबाग कॉलोनी में अपनी मां और तीन बच्चों संग किराये के मकान में रहती थी। आसपास के घरों में झाड़ू-पोछा लगा कर आजीविका चलाती थी। पिछले दिनों मोहल्ले में गंगा का पानी घुस जाने के बाद वो मां और तीनों बच्चों संग बाढ राहत शिविर में आई थी।

सपा नेता ने की मुआवजे की मांग

रूबी की मौत के बाद अनाथ हुए तीन-तीन बच्चों की परवरिश के लिए समाजवादी पार्टी नेता अमन यादव जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इस संबंध में लंका थाने की पुलिस का कहना है कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव की अंत्येष्टि कराई जाएगी।