24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईआईटी बीएचयू में होने जा रही है ऐसी प्रतियोगिता, जीतने वालों को मिलेगा सात करोड़, ये लोग ले सकते है प्रतियोगिता में हिस्सा

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शुरू हो गया है पंजीकरण

2 min read
Google source verification
आईआईटी बीएचयू में होने जा रही है ऐसी प्रतियोगिता, जीतने वालों को मिलेगा सात करोड़, ये लोग ले सकते है प्रतियोगिता में हिस्सा

आईआईटी बीएचयू में होने जा रही है ऐसी प्रतियोगिता, जीतने वालों को मिलेगा सात करोड़, ये लोग ले सकते है प्रतियोगिता में हिस्सा

वाराणसी. वर्तमान समय में बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बनी हुई है। साथ ही बेरोजगारों की संख्या दिन प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है। जिसे ध्यान में रख बेरोजगारी को दूर करने की दिशा में एक नई पहल शुरू हुई है। संयुक्त राष्ट्र संघ, बिल क्लिंटन फाउंडेशन और हल्ट इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल, यूएसए की ओर से विश्व स्तर पर इसके लिए हल्ट प्राइज प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है। यह प्रतियोगिता पिछले साल की तरह इस साल भी वाराणसी आईआईटी बीएचयू में होगी। इस प्रतियोगिता में "युवा बेरोजगारी" दूर करने का सर्वश्रेष्ठ समाधान बताने वाली छात्रों की टीम को सात करोड़ रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बीएचयू और उससे संबद्ध कॉलेजों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं।


प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शुरू हो गया है पंजीकरण


विश्व स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। प्रतियोगिता के बारे में हल्ट प्राइज बीएचयू के कैंपस निदेशक अनमोल अग्रवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता में इस वर्ष 23-24 अक्टूबर को आयोजित होगी। प्रतियोगतिका का विषय ‘युवा बेरोजगारी’ रखा गया है।


नि:शुल्क होगा पंजीकरण


आप को बता दे कि पहले चरण की प्रतियोगिता आईआईबीएचयू संस्थान में 23-24 अक्टूबर को होगी और दूसरे चरण की प्रतियोगिता नवम्बर माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। विजेता टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा । हल्ट प्राइज के पब्लिसिटी हेड सुशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि यह प्रतियोगिता नि:शुल्क है। बीएचयू व इससे संबंधित सभी कॉलेज के छात्र- छात्राएं क इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।


सात करोड़ रुपये की धनराशि मिलेगी बतौर पुरस्कार


"युवा बेरोजगारी" दूर करने का सर्वश्रेष्ठ समाधान बताने वाली छात्रों की टीम को सात करोड़ रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा।


गौरतलब है कि इसी प्रतियोगिता में पिछले साल बीएचयू की दो टीमों का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुआ था। आईआईटी (बीएचयू) की प्रबंधन टीम ने विश्व की श्रेष्ठ 20 टीमों में अपना स्थान बनाकर देश और संस्थन का नाम विश्वभर में ऊंचा किया था।