
Varanasi News
Varanasi News: वाराणसी जंक्शन पर हो रहा यार्ड रिमाडलिंग का कार्य पूरा हो गया। 45 इन चले इस कार्य के बाद सोमवार से पिछले 45 दिनों से प्रभावित यात्री गाड़ियों के दोबार पटरी पर लौटने की संभावना है। इस संबंध में वाराणसी पहुंचे लखनऊ मंडल के डीआरएम मनीष सप्रियाल ने बताया कि बहुत बड़ा काम हुआ है। हम जब इस कार्य की प्लानिंग कर रहे थे तो 70 दिन का टाइम लग रहा था पर हमारे इंजीनियर्स और एक्सपर्ट्स ने इसपर गहन निरिक्षण कर इसे 45 दिन में 12 घंटे पहले ही पूरा कर लिया है जो की बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस कार्य के बाद ट्रेनों को आउटर पर नहीं रुकना पड़ेगा।
अब आउटर पर नहीं खड़ी होंगी ट्रेनें
डीआरएम डॉ मनीष सुप्रियाल ने बताया कि मेजर काम यार्ड की रीमॉडलिंग थी जिसमें 38 किलोमीटर का ट्रैक बिछाया गया है। इसमें हमारे दो पर्पज थे। हम चाहते थे की हमारी ऑपरेशनल एफिशियंसी बढे। बनारस में यह समस्या थी कि प्लेटफार्म के अभाव में ट्रेनों को आउटर पर रोका जाता था। इसे सॉल्व करने के लिए इसके यार्ड रिमाडलिंग की गई है। इससे अब ट्रेनें सिर्फ तीन ही नहीं 11 प्लेटफार्म पर आ सकेंगी। दो नए प्लेटफार्म बनाए गए हैं और दो प्लेटफार्म को चौड़ा किया गया है ताकि आगे चलकर उसपर लिफ्ट और एक्सलेटर लगा सकें। इसके अलावा यात्रियों को ज्यादा कम्फर्ट देने के लिए कार्य किया गया है। जल्द ही ट्रेने अपने पूर्व निर्धारित समय से चलेंगी। उन्होंने कहा कि उत्तर रेलवे रेल यात्रियों को बेहतर तथा सुरक्षित रेल सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ।
वाराणसी यार्ड रीमॉडलिंग की प्रमुख विशेषताऐं
● रूट- 663
● नए टर्नआउट – 158
● टर्नआउट को खत्म किया गया – 122
● नया ट्रैक बिछाना- 38 किमी
● पुराने ट्रैक की डिसमेंटलिंग - 17 किमी
● नये सिग्नल- 283
● विद्युत टीआरडी कार्य
(अ) वायरिंग पूरी - 40 ट्रैक किलोमीटर
(ब) तीन 11 केवी कॉम्पैक्ट विद्युत सब-स्टेशन स्थापित और चालू किए गए।
● आठ प्लेटफोर्मों की लंबाई और चौड़ाई का पुनर्निर्माण ।
● दो नए प्लेटफोर्मों का निर्माण ।
● नए फुट ओवर ब्रिज: (अ) 10 मीटर चौड़ा तीसरा फुट ओवर ब्रिज ( ब) लेवल क्रोसिंग संख्या 4 पर 3 मीटर चौड़ा 65 मीटर लंबा फुट ओवर ब्रिज पर रैंप के साथ (स) 6 मीटर चौड़ा तीसरा प्रवेश द्वार निर्माण ।
● नई वाशिंग लाइन-2
●नई सिक लाइन पिट_4
Published on:
15 Oct 2023 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
