
योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारो स्थल
वाराणसी. Yogi Adityanath Oath Ceremony: अब से कुछ ही देर बाद योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। योगी मंत्रिमंडल के मंत्रियों की सूची भी तैयार हो गई है। लेकिन अभी तक जारी सूची से पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से दो नाम ही है जिसे दोबारा मौका मिल रहा है। इसमें से एक को प्रमोशन भी मिल रहा है। वो है शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल राजभर। राजभर ने सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर को हराया है। इनके अलावा एक अन्य नाम तेजी से उछला है, वो नाम है डॉ दयाशंकर मिश्र उर्फ "दयालू"का। बता दें कि दयालू कांग्रेस के टिकट पर दो बार शहर दक्षिणी से भाजजपा उम्मीदवार श्यामदेवराय चौधरी "दादा" के खिलाफ चुनाव लड़े और दूसरेे नंबर पर रहे।
योगी मंत्रीमंडल के मंत्रियों की संभावित सूची
योगी मंत्रिमंडल में इस बार बतौर कैबिनेट मंत्री असीम अरुण, बृजेश पाठक, डॉ महेंद्र सिंह, सतीश महाना, बेबी रानी मौर्य, धर्मपाल सिंह, जितिन प्रसाद, श्रीकांत शर्मा, दयाशंकर सिंह, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल नंदी, सूर्य प्रताप शाही, रामनरेश अग्निहोत्री, आशुतोष टंडन, मोहसिन रजा, अनिल राजभर, पंकज सिंह, रमापति शास्त्री, स्वतंत्र देव सिंह, अंजुला माहौर, प्रतिभा शुक्ला, धर्मपाल लोधी, भूपेंद्र चौधरी, संजय निषाद, आशीष पटेल एवं गुलाबो देवी शपथ ले सकते है।
वहीं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में अरविंद कुमार शर्मा, आदित्य सिंह, तेजपाल नागर, वीरेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, राजेश चौधरी, योगेश धामा, जीएस धर्मेश, अजीत पाल त्यागी, बृजेश सिंह, संदीप सिंह, जयप्रकाश निषाद, सतीश चंद्र शर्मा और जय कुमार सिंह जैकी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पद की शपथ ले सकते हैं।
इसके अलावा राज्यमंत्री के रूप में महेश त्रिवेदी, अर्पणा यादव, राजीव सिंह, अमित अग्रवाल, संजय शर्मा, रविंद्र जायसवाल, दिनेश खटीक, सुरेश पासी, फतेह बहादुर सिंह, अतुल गर्ग, रामरतन कुशवाहा एवं राजेश्वर सिंह राज्य मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
हालांकि इस सूची में अंतिम समय में भी परिवर्तन संभव है।
Published on:
25 Mar 2022 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
