वाराणसी

सीएम योगी ने अंधेरे में किए काल भैरव के दर्शन, हड़ताल के चलते गुल रही मंदिर की बिजली

UP Electricity Strike: योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी दौरे पर थे, जहां पर उन्होंने काल भैरव के दर्शन किए। हालांकि, मंदिर के गर्भगृह में अंधेरा छाया था। बिजली कटी हुई थी।

less than 1 minute read
योगी आदित्यनाथ अंधेरें में काल भैरव के दर्शन करते हुए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। विश्वनाथ के दर्शन के बाद वे बनारस के कोतवाल काल भैरव के दर्शन के लिए गए। पूरी पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर परिसर में अंधेरा छाया रहा। बनारस दौरे के बाद मुख्यमंत्री योगी लखनऊ रवाना हो गए। मंदिर के पुजारी सदनलाल दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह लगभग 9:15 बजे मंदिर आए थे, तब बिजली कटी हुई थी।

आम लोगों में फूटा गुस्सा
जब से बिजली कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं, तब से बनारस में लोगों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अब तो लोगों में इसका गुस्सा भी साफ दिखने लगा है। बनारस सहित तमाम क्षेत्रों में लोग प्रदर्शन के लिए सड़को पर उतर आए हैं। बिजली निगम और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी चल रही है।

पुलिस को लोग कर रहे परेशान
बनारस में थानाध्यक्षों के सीयूजी नंबर पर कॉल करके लोग पुलिस वालो को परेशान कर रहे हैं। पुलिस वालों से लोग अजीबो--गरीब फरमाइश कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने कॉल करने बोला क‌ि बिजली गुल है, मेरा बच्चा रो रहा है क्या करूं। तो वहीं, दूसरे व्यक्ति ने कहा क‌ि बताइए अब रात भर मैं अपनी गर्लफ्रेंड से कैसे बात करूंगा। लोग ये भी कह रहे है की बिजली नहीं है, कहीं से किफायती दाम में जनरेटर की व्यवस्था करा दीजिए।

Published on:
19 Mar 2023 11:24 am
Also Read
View All

अगली खबर