
Varanasi में एक युवक को बाइक के नंबर प्लेट पर “योगी सेवक” लिखवाना महंगा पड़ गया। मंगलवार को बाइक का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने करवाई की और 6 हजार का चालान काट दिया। नंबर प्लेट का रंग भगवा था और उस पर सफेद रंग से योगी सेवक लिखा गया था।
वाराणसी के अर्दली बाजार जा रहा था युवक
युवक वाराणसी के भोजूबीर चौराहे का रहने वाला है। युवक बाइक से वाराणसी के अर्दली बाजार जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार युवक को रोक लिया। नंबर प्लेट उतरवाने के साथ चालान की कार्रवाई की।
इस बारे में एडिशनल डीसीपी दिनेश पूरी ने कहा, “सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल नियमों के तहत बाइक नंबर के आधार पर उसका चालान कर दिया गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच बाइक अर्दली बाजार क्षेत्र में दिखाई दी। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।”
चालान अंकित दीक्षित के नाम से काटा गया
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि चालान अंकित दीक्षित के नाम से काटा गया है। बाइक का नंबर प्लेट उतरवा दिया गया है। नियमों के तहत नंबर प्लेट लगवाने की हिदायत दी गई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।”
Updated on:
22 Feb 2023 04:47 pm
Published on:
22 Feb 2023 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
