12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑटो चालक की धारदार हथियार से हत्या, मुकदमे में था गवाह

फूलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घर के सामने मड़हे में मिली थी युवक की लाश

2 min read
Google source verification
Murder

Murder

वाराणसी. फूलपुर थाना क्षेत्र के घोघरी गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गयी। युवक की पहचान सुनील उर्फ डब्लू गिरी (35) के रुप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक ऑटो चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। युवक के नाक से खून रिस रहा था। संभावना है कि किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या की गयी होगी। मृतक के भाई के तहरीर पर पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़े:-काशी विद्यापीठ में प्रबंधकों व सुरक्षाकर्मियों मेें भिडंत, महिला सुरक्षाकर्मी से बदसलूकी

घोघरी निवासी महेन्द्र गिरी के पुत्र सुनील गिरी ऑटो चलाक है। बीती रात उसने खाना खाया और अपने बेटे आकाश गिरी (11) व यश गिरी (5) के बगल में खाट पर जाकर सो गया था। सुनील के आवास के सामने भोनू पटेल का आवास है। गुरुवार की सुबह जब भोनू की बहू भैंस का चार देने के लिए मड़हे में गयी तो वहां पर सुनील की लाश देख कर सकते में आ गयी। लोगों ने परिजनों को इस बात की जानकारी दी तो गांव में हड़कंप मच गया। मृतक के शरीर पर कही चोट का निशान नहीं था सिर्फ उसके नाक से खून रिस रहा था। वह लुंगी व गंजी पहने थे और पैर में चप्पल भी मिली। मृतक के बड़े पुत्र आकाश ने बताया कि वह रात में एक बजे पेशाब करने उठा था तो देखा कि उसके पति अपने बिस्तर पर नहीं थे। दरवाजा भी बाहर से बंद था। आकाश ने बगल वाले लड़के को फोन करके दरवाजा खुलवाया और पेशाब करने के बाद वापस आकर सो गया। हत्या की सूचना पर फूलपुर पुलिस के साथ सीओ अनिल राय भी मौके पर पहुंच गये थे। पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी आयी थी जिसने घटनास्थल की पड़ताल की लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
यह भी पढ़े:-देश को एक सूत्र में बांधने का काम करेगा काशी विश्वनाथ धाम

जमीन के बंटवारे को लेकर जून 2018 में सुनील की पट्टीदारों से हुई थी मारपीट, मुकदमे में था गवाह
जून 2018 में सुनील गिरी की अपने पट्टीदारों से जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। घटना में सुनील गंभीर रुप से घायल हो गया था। सुनील ने चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। कोर्ट में इस मुकदमे का ट्रायल चल रहा है। सुनील की गवाही भी हो चुकी है। इसको लेकर भी कयास लगाये जा रहे हैं। पुलिस आपसी रंजिश, जमीनी विवाद व अशानाई को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस बात को जानने में जुटी है कि आखिर सुनील घर से बाहर कैसे आया। किसी ने बुलाया था या खुद निकाला था। मृतक की पत्नी की चार माह पूर्व ही गंभीर बीमारी से मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े:-Weather Alert-बादलों की आवाजाही शुरू, इस दिन हो सकती है बारिश