15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनभद्र में सड़क हादसा, तीन की मौत दस घायल

महज़ चौबीस घंटो के भीतर हुई दूसरी बड़ी घटना

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Apr 27, 2016

accident

accident

सोनभद्र. किलर रोड के नाम से विख्यात वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर बुधवार की सुबह ट्रक और बोलेरो की आमने सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दस लोगों के घायल होने की खबर है। महज़ चौबीस घंटो के भीतर हुई दूसरी बड़ी घटना ने जनपद के लोगों को झंकझोर कर रख दिया। जानकारी के मुताबिक चुनार से शादी समारोह से लोगों को लेकर अनपरा लौट रही बोलेरो रॉबर्ट्सगंज फ्लाईओवर पर ट्रक से आमने सामने भीड़ गयी।

जिससे मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीँ आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। राबर्ट्सगंज नगर में फ्लाईओवर पर बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे ओवरटेक करने के चक्कर में बोलेरो सामने से आ रहे गिट्टी लदी ट्रक में घुस गई। इस घटना में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

अनपरा थाना क्षेत्र के अनपरा बाजार निवासी निर्मल सिंह अपने परिवार व नात-रिश्तेदारों के साथ चुनार से अपनी बेटी की शादी करने के लिए गए थे। मंगलवार को शादी सम्पन्न होने के बाद बुधवार को सभी लोग वापस अनपरा लौट रहे थे। बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे जैसे वे परिवार के लोगों के साथ बोलेरो से राबर्ट्सगंज फ्लाईओवर पर पहुंचे। बोलेरो चालक आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने लगा। इसी दौरान चोपन की तरफ से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक से आमने-सामने भिडंत हो गई।

इससे बोलेरो में सवार निर्मल सोनी (45) पुत्र नगीना सोनी, प्रीति (35) पत्नी जयप्रकाश, देवन्ती (40) पत्नी निर्मल सोनी, उषा (30) पत्नी गोपाल, चालक अजय (30) पुत्र रामलाल, नैतिक (4)पुत्र रविशंकर, डॉली (5) पुत्री रवि सोनी, उर्मिला (30) पत्नी रवि सोनी,अंशु (2) पुत्र रवि सोनी, रवि सोनी (35) सत्यनारायण सोनी (35), प्रभावती(45) तथा सत्यनारायण की 30 वर्षीय पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने निर्मल सोनी, प्रभावती व सत्यानाराण की पत्नी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल उर्मिला, नैतिक, डॉली, रविशंकर व देवन्ती को प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें

image