अलवर के आरआर कॉलेज में बीएससी सेकंड ईयर के सेकंड सेमेस्टर के संशोधित रिजल्ट में आधे छात्रों को फेल करने के विरोध में छात्रों ने दूसरी बार कॉलेज गेट बंद कर प्रदर्शन किया। छात्रों ने सभी को प्रमोट करने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि पहले फर्स्ट ईयर के छात्रों को प्रमोट किया गया था, लेकिन अब नई शिक्षा नीति का हवाला देकर 400 से ज्यादा छात्रों को फेल कर दिया गया। छात्रों का आरोप है कि फॉर्म भरते समय नई नीति की जानकारी नहीं दी गई थी। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गोपीचंद पालीवाल का कहना है कि नई शिक्षा नीति के अनुसार दोबारा परीक्षा या प्रमोशन संभव नहीं है। उन्होंने छात्रों को समझाने की कोशिश की है, लेकिन प्रदर्शन जारी है।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: सांसद खेल उत्सव का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिखाई हरी झंडी