23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: एलिवेटेड रोड का रूट बदलने के विरोध में थानागाजी कस्बा बन्द, बैठक हुई 

सरिस्का एलिवेटेड रोड का रूट बदलने के विरोध में सोमवार को शिव बगीची में बैठक हुई। इसमें थानागाजी सहित आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीण शामिल हुए।

Google source verification

सरिस्का एलिवेटेड रोड का रूट बदलने के विरोध में सोमवार को शिव बगीची में बैठक हुई। इसमें थानागाजी सहित आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीण शामिल हुए। अपनी मांग को लेकर सर्वसम्मति से थानागाजी कस्बे के बाजार स्वेच्छा से बंद रखे गए। दरअसल, इस विरोध का कारण बताते हुए लोगों का कहना है कि पूर्व में थानागाजी थैंक्यू बोर्ड से वाया भर्तृहरि तिराहा, कुशालगढ़ होकर नटनी के बारा तक एलिवेटेड रोड बनाया जाना प्रस्तावित था। हाल ही में यह रूट बदल दिया गया है। ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। रोड को यदि वाया तालवृक्ष होकर बनाया जाता है तो थानागाजी व आसपास की जनता को अलवर जाने पर करीब 15 किलोमीटर दूरी अधिक तय करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें:
टहला में जमीन आवंटन के मामले में पूर्व एसडीएम को चार्जशीट