खंडवा. भाजपा के मौजूदा विधायक देवेन्द्र वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन तनवे उनके पति मुकेश के बीच चल रहे असंतोष को मापने यूपी के विधायक सुरेन्द्र कुशवाह शनिवार को तनवे के आवास पर पहुंचे। उन्होंने तनवे समर्थक गुट समेत भाजपा कार्यकर्ताओं से करीब डेढ़ घंटे तक मंथन किया। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं से गोपनीय मंत्रणा कर विधान सभा के बारे में फीडबैक भी जुटाया। विधायक वर्मा और जिपं अध्यक्ष तनवे के बीच असंतोष की बात पार्टी के शीर्ष स्तर तक पहुंची है।
गत दिनों शहर के एक निजी होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ था। इसकी जिम्मेदारी विधायक को सौंपी गई थी। सम्मेलन में जिपं अध्यक्ष कंचन तनवे को तवज्जो नहीं दी गई। यहां तक की अध्यक्ष के पुतले तक हटवा दिए गए थे। सम्मेलन में उपजा असंतोष किसी से छिपा नहीं है, वे कार्यक्रम छोड़कर चली गई थीं।भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कंचन तनवे को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया। तनवे के पति मुकेश तनवे भाजपा संगठन में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। मौजूदा विधायक और तनवे के बीच का असंतोष इसी को जोड़कर देखा जा रहा है।
तनवे विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी
तनवे विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। इसके चलते विधायक और तनवे के बीच प्रतिद्वंदिता बढ़ गई है। यूपी के विधायक पिछले कई दिनों से विधानसभा क्षेत्र में नब्ज टटोल रहे हैं। शनिवार की शाम करीब चार बजे जिपं अध्यक्ष कंचन तनवे के शासकीय आवास पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से विधानसभा का फीडबैक लिया। कुशवाह ने शहर के कुछ पार्षदों और ग्रामीण क्षेत्र केे कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने गोपनीय तरीके से चर्चा की। वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने पार्टी और जिपं अध्यक्ष के समर्थन में अपने-अपने तरीके से फीडबैक दिया है। इस दौरान प्रकाश यादव, भूपेंद्र, दिनकर देशमुख, भावे बाबा आदि मौजूद रहे।
बैठक में उठा टूटी सड़कों का मुद्दा
भारतीय जनता पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की शनिवार को जिला कार्यालय में प्रबुद्ध जन संगोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम हुआ। इस दौरान डॉ. संजय श्रीवास्तव व डॉ. शिव शंकर गुर्जर आदि ने शहर की टूटी सड़कों का मुद्दा उठाया। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि विकास शहर में कहीं दिख नहीं रहा है, टूटी सड़कों से जनता परेशान है। दौरान यूपी के विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री राजेश तिवारी आदि मौजूद रहे। संवाद कार्यक्रम में अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक देवेंद्र सिंह यादव, बार काउंसिल खंडवा के अध्यक्ष रविंद्र पथरीकर, राधेश्याम पटेल सहित गणमान्य जनों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक यशदीप चौरे ने किया।
