19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अगार मालवा

‘प्रेम’ बना हैवान, लाठी से पीट-पीटकर ‘प्रेम’ को उतारा मौत के घाट

पिपलिया नानाकार में रविवार रात पति-पत्नी में विवाद हो गया। इसमें पति ने पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव में छिपा दिया। सोमवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पति को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया पति प्रेम सिंह (37) ने रविवार को पत्नी प्रेमबाई के घर देर से आना कारण पूछा। इस पर पत्नी से ठीक जवाब नहीं दिया तो कहासुनी हो गई। यह इतनी बढ़ी की पति ने पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव कमरे में रखे पलंग पर रजाई से ढंक दिया। सोमवार सुबह पति ने भाई मेहरबान सिंह (२८) को विवाद और पत्नी की हत्या की जानकारी दी। मेहरबान ने पुलिस को सूचना दी। एसडीओपी पल्लवी शुक्ला व थाना प्रभारी अनिलकुमार मालवीय पहुंचे व आरोपी को गिरफ्तार किया। ग्रामीणों के अनुसार प्रेम सिंह की दो पत्नी थीं। पहली पर चरित्र शंका को लेकर आए दिन विवाद होते थे। पहली पत्नी से दो बच्चे हैं।


एफएसएल ने की जांच-उज्जैन एफएसएल टीम ने सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के क्षेत्रों की जांच की। एफएसएल अधिकारी शकुंतला गवली ने घर की जांच करते हुए मृतक के कपड़े, खून के धब्बे सहित अन्य सामग्री अपने साथ ले गई।


हरियाणा सौर ऊर्जा प्लांट में करता था नौकरी-प्रेमसिंह पहले बैंक ऑफ इंडिया के पास एक दुकान संचालित करता था। इसे बंदकर 2 महीने से हरियाणा के सौर ऊर्जा प्लांट पर काम करता था। दो से तीन दिन पहले लौटा था।


20 वर्ष पहले सम्मेलन में हुई थी शादी
प्रेम सिंह (37) की शादी 20 वर्ष पहले लटुरी के एक सम्मेलन में प्रेमबाई (32) से हुई थी। प्रेम सिंह ने करीब 4 वर्ष पहले दूसरी शादी की है। दूसरी पत्नी पूजा (20) संक्रांति मनाने मायके गई थी। इसी दौरान रविवार रात्रि उसने प्रेमबाई की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पहली पत्नी से उसके दो बच्चे नरेंद्र (8) व मुन्नी (6) हैं।

डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम

सिविल अस्पताल में सोमवार दोपहर डॉक्टरों की पैनल ने शव का पीएम परिजनों को सौंपा।


पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

घटना के तुरंत बाद सोमवार को एसपी विनोदकुमार सिंह के निर्देशन व एएसपी निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमसिंह पिता घीसूसिंह सौंधिया को
गिरफ्तार धारा 302 भादवि में केस दर्ज किया।