जबलपुर. रानीताल चौराहा में जहां एक ओर फ्लाई ओवर का कार्य चल रहा है। वहीं दूसरी ओर यहां बेजा अतिक्रमण और बेतरतीब यातायात के चलते कई बार जाम की स्थित निर्मित होती है। हालात यह हैं कि चौराहे पर फ्लाई ओवर का कार्य चलने के कारण जहां जगह कम है वहीं ऑटो चालक कहीं पर भी वाहन खड़ा कर सवारियों बैठने लगते हैं। इसके अलावा चौराहे में चाट और अन्य खाद्य सामग्री की दुकानें लगने के कारण भी लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। खास बात यह है कि जिम्मेदार व्यवस्था बनाने की पहल नहीं कर रहे हैं।