6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा

जीएसटी का एक सालः छह महीने शनि की तरह रहे भारी, लेकिन अब…

सोनू मित्तल ने बताया कि व्यापार में टर्न आॅवर बाइज अच्छा है।

Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jul 01, 2018

आगरा। जीएसटी का एक साल पूरा होने पर व्यापारियों ने जो बताया वो तो आपने सुना, लेकिन अब बात करते हैं इन व्यापारियों के बही खातों की देख रेख करने वाले एकाउंटेंट सोनू मित्तल से। सोनू मित्तल ने बताया कि व्यापार में टर्न आॅवर बाइज अच्छा है। कुछ व्यापारियों को राहत है। बिलिंग साइकिल तेज हुआ है। गुड्स को कैरी करने में बहुत राहत है। अब बिल के जरएि माल जा रहा है। टैक्स चोरों पर भी लगाम लगा है। जीएसटी लागू होने के एक साल के अंदर गिरावट आई या उछाल आया, इस सवाल पर सोनू मित्तल ने कहा कि देखा जाए, तो दोनों ही चीजें रहीं। शुरुआत में गिरावट देखने को मिली, वो भी इसलिए टैक्स समझ नहीं आ रहा था, अपने व्यापार को किस दिशा में ले जाना है, ये भी समझ नहीं आ रहा था। शुरुआत के छह महीने तो गिरावट के थे, लेकिन जैसे जैसे टैक्स समझते गए लोग व्यापार में स्थिरिता आना शुरू हो गई।