आगरा। यदि मेडिकल लाइन में आपको Career बनाना है, तो तैयारी 9वीं कक्षा से शुरू करनी होगी। ये कहना है डॉ. ललितेश यादव का। करियर एक्सपर्ट और बलूनी क्लासेज के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड डॉ. ललितेश यादव ने बताया कि आजकल करियर को लेकर बच्चों के साथ मां बाप में बहुत टेंशन रहता है। बच्चे के जन्म के साथ ही माता पिता अपनी एक सोच बना लेते हैं, कि बड़े होने पर उन्हें अपने बच्चे को डॉक्टर बनाना है, इंजीनियर बनाना है या फिर कुछ ओर। जरूरी ये है कि माता पिता बच्चे की क्षमताओं का परीक्षण करें। मेडिकल की तैयारी के लिए प्रथम सीढ़ी 7वीं और 8वीं क्लास है। इस क्लास में पता लगा सकते हैं, कि बच्चे को किस क्षेत्र में भेजना उचित रहेगा। वहीं यदि मेडिकल की तैयारी करानी है, तो सबसे उचित समय 9वीं कक्षा होती है। यहां से यदि पढ़ाई की शुरुआत तैयारी की दिशा में की जाए, तो सफलता आसानी से मिल जाती है।