20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा

NEET, मेडिकल की तैयारी करनी हो तो बहुत काम आयेंगें ये टिप्स

डॉ. ललितेश यादव ने बताया कैसे तैयारी करें डॉक्टर बनने की7वीं और 8वीं क्लास से पता चलता है कि किस ओर है स्टूडेंट का रुझान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में करें अच्छे से पढ़ाई9वीं कक्षा से शुरू करें तैयारी

Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Sep 27, 2019

आगरा। यदि मेडिकल लाइन में आपको Career बनाना है, तो तैयारी 9वीं कक्षा से शुरू करनी होगी। ये कहना है डॉ. ललितेश यादव का। करियर एक्सपर्ट और बलूनी क्लासेज के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड डॉ. ललितेश यादव ने बताया कि आजकल करियर को लेकर बच्चों के साथ मां बाप में बहुत टेंशन रहता है। बच्चे के जन्म के साथ ही माता पिता अपनी एक सोच बना लेते हैं, कि बड़े होने पर उन्हें अपने बच्चे को डॉक्टर बनाना है, इंजीनियर बनाना है या फिर कुछ ओर। जरूरी ये है कि माता पिता बच्चे की क्षमताओं का परीक्षण करें। मेडिकल की तैयारी के लिए प्रथम सीढ़ी 7वीं और 8वीं क्लास है। इस क्लास में पता लगा सकते हैं, कि बच्चे को किस क्षेत्र में भेजना उचित रहेगा। वहीं यदि मेडिकल की तैयारी करानी है, तो सबसे उचित समय 9वीं कक्षा होती है। यहां से यदि पढ़ाई की शुरुआत तैयारी की दिशा में की जाए, तो सफलता आसानी से मिल जाती है।