आगरा। आजकल पेरेंट्स को सबसे अधिक चिंता सताती है, कि बच्चे आखिर करेंगे क्या। पढ़ाई लिखाई तो हर क्षेत्र में खास मायने रखती है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं, कि हर शख्स डॉक्टर, इंजीनियर बने। इसके अलावा भी कई ऐसे काम हैं, जिनसे आप अपार पैसा ही नहीं, बल्कि नाम भी कमा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं डांस की। डांसर देवराज राजपूत से जब पत्रिका स्पेशल प्रोग्राम CareerTips के लिए बात की, तो उन्होंने बताया कि डांस में करियर बनाने के लिए क्या जरूरी है।