आगरा। कथित गुरु रामरहीम पर लगे आरोपों के बीच गुरुवार को उनका जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान आगरा के ग्वालियर रोड स्थित तेहरा आश्रम पहुंचे डेरा प्रवक्ता संदीप मिश्रा ने अनुयायियों को प्रवचन दिए। राम रहीम पर लगे आरोपों के बाद आगरा में पहली बार डेरा सच्चा सौदा का कोई कार्यक्रम हुआ है। संदीप मिश्रा से जब रामरहीम पर लगे आरोपों के विषय पर चर्चा की गई, तो उन्होंने सारी खामियां मीडिया की निकाली। उन्होंने मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि मीडिया आज के दौर में मीडिया बहन, बेटियों की इज्जत को तार तार करने में लगा है। उन्होंने राम रहीम पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के आश्रम में हुए प्रवचन में बड़ी संख्या में अनुयायी पहुंचे। यहां सतसंग में भाग लिया।