आगरा। कड़कड़ाती सर्दी और भीषण कोहरे में खेत की रखवाली कर रहे किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मामला थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के गांव करकौली गांव का है। करकौली निवासी 55 वर्षीय राम खिलाड़ी पुत्र सोबरन अपने खेत पर रखवाली के लिए गए थे, उसके बाद उनका पुत्र देर शाम खेत पर खाना खिलाकर आया था, परिजनों के मुताबिक सूचना मिली कि उनके खेत से राम खिलाड़ी की कुछ आवाजें सुनाई दे रही थीं, तो पड़ोसी ने उसके घर पर सूचना दी जब तक परिजन मध्य रात के करीब खेत पर पहुंचे तो खेत से करीब 500 मीटर दूर उनका शव पड़ा मिला। परिजनों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। थाना पुलिस के मुताबिक किसान राम खिलाड़ी की मौत प्रथम दृष्टया ठंड लगने से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही सही स्थिति साफ हो पाएगी।