आगरा। देश के योगदान में रेलवे का महत्वपूर्ण योगदान है। आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन के नाम एक रिकॉर्ड जुड़ गया है। छावनी रेलवे स्टेशन पर सोलर पैनल लगाए गए है। अब सौर ऊर्जा से यहां बिजली मिलेगी। डीआरएम रंजन यादव ने बताया कि सौर ऊर्जा से संचालित होने वाली बिजली के लिए निजी कंपनी के पास ठेका है। यहां से मिलनी वाली बिजली को सस्ती दरों पर बेचा जाएगा। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर सोलर पैनल लगने के बाद अब शहर के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी ऐसा प्रयोग किया जा सकता है।