आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (आगरा विश्वविद्यालय) में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करने आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विरोध किया गया। उनके काफिल के सामने अचानक ही युवाओं का झुंड आ गया। काले झंडे दिखाए। पुलिस ने छात्रों को खदेड़ दिया।
यह भी पढ़ें
बातों में बहलाकर लेखपाल ने सब्जी का ठेल लगाने वाले इस गरीब शख्स से ऐंठे डेढ़ लाख रुपए
काले झंडे दिखाने का दावा
एमजी रोड पर सूरसदन तिराहे के पास अचानक ही भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के छात्र आ गए। जोर-जोर से नारे लगाने लगे। ‘शिक्षा के दलालों में जूते मारो सालों में’ नारे सुनकर पुलिस सकते में आ गई। पुलिस ने बल प्रयोग करके छात्रों को वहां से भगाया। छात्रों का दावा है कि मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए गए।
पहले से आशंका थी
बता दें कि . भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविन्द कुमार दीक्षित को पहले से ही आशंका थी कि एनएसयूआई के छात्र कुछ बवाल कर सकते हैं। इसलिए तमाम छात्रों के विश्वविद्यालय परिसर में घुसने पर रोक लगा दी गई थी। प्रत्येक छात्र की पहचान करके ही प्रवेश दिया गया था। इसके कारण छात्र अंदर प्रवेश तो नहीं कर पाए, लेकिन बाहर विरोध किया। पुलिस भी खासी सतर्क थी, इसके बाद भी छात्र विरोध करने में कामयाब रहे।