5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा

सिंगरौली में एएसआइ ने युवक पर तानी पिस्टल, बोला-यहीं गाड़ दूंगा

पुलिसिया रौब; खुद की शिकायत से बौखलाया था एएसआई, वीडियो वायरल, एसपी बोलीं-जवाब मांगा है सिंगरौली. ऊर्जाधानी की खुटार चौकी में पदस्थ एएसआई ने खुद की शिकायत से बौखला कर फरियादी पर पिस्टल तान दी। शनिवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच बैठा दी। क थित वीडियो के अनुसार एएसआई रामजी पाण्डेय बच्चे व महिलाओं के सामने युवक पर पिस्टल तानते व धमकाते नजर आ रहा है। युवक को पुलिसिया रौब दिखाते हुए कह रहा कि मेरा नाम रामजी पाण्डेय है। यहीं पर गाड़ दूंगा।

Google source verification

यह था मामला
खुटार चौकी क्षेत्र के रहने वाले प्रभात गोस्वामी ने कोतवाली थाने में खुटार चौकी के एएसआई रामजी पाण्डेय के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। गोस्वामी ने शिकायत में बताया है कि वह अपने घर के पास किराने की दुकान चलाता है। बीते दिनों खुटार चौकी में पदस्थ रामजी पाण्डेय उसके घर पहुंचे और कहा कि गांजा बेचते हो। परिवार व बच्चों के सामने पिस्टल से डराया और पिटाई भी की। इतना ही नहीं गाड़ी में बैठाकर पुलिस चौकी ले गए जहां 50 हजार रुपए की डिमांड की। पैसे देने से मना किया तो बेदम पिटाई की। जब 35 हजार रुपए दिए तब जाकर छोड़ा। इसी बात से गुस्साए एएसआइ पाण्डेय गत दिवस प्रभात गोस्वामी के घर पहुंचा और बच्चों व परिजन के सामने उन पर पिस्टल तान दी।=