यह था मामला
खुटार चौकी क्षेत्र के रहने वाले प्रभात गोस्वामी ने कोतवाली थाने में खुटार चौकी के एएसआई रामजी पाण्डेय के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। गोस्वामी ने शिकायत में बताया है कि वह अपने घर के पास किराने की दुकान चलाता है। बीते दिनों खुटार चौकी में पदस्थ रामजी पाण्डेय उसके घर पहुंचे और कहा कि गांजा बेचते हो। परिवार व बच्चों के सामने पिस्टल से डराया और पिटाई भी की। इतना ही नहीं गाड़ी में बैठाकर पुलिस चौकी ले गए जहां 50 हजार रुपए की डिमांड की। पैसे देने से मना किया तो बेदम पिटाई की। जब 35 हजार रुपए दिए तब जाकर छोड़ा। इसी बात से गुस्साए एएसआइ पाण्डेय गत दिवस प्रभात गोस्वामी के घर पहुंचा और बच्चों व परिजन के सामने उन पर पिस्टल तान दी।=