आगरा। नगर निगम द्वारा गुरुवार को आयोजित स्वच्छता जन जागरण रैली के समापन अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अलग ही अंदाज में लोगों को स्वच्छता के लिए जागरुक किया। इस दौरान गायत्री पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एक नाटक का मंचन कर बताया कि स्वच्छता क्यों जरूरी है। इसके साथ ही लोगों को इस बात के लिए भी जागरुक किया, कि पूरे देश दुनिया को अपना घर समझें, इस भावना के साथ काम करेंगे, तो स्वच्छता का ये संकल्प पूरा हो सकेगा।