आगरा। दिसम्बर में जनवरी जैसी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम की बदली करवट ने आगरावासियों के लिए मुसीबतें बढ़ा दी हैं। धुंध से प्रदूषण बढ़ा, तो मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी ने तापमान में और गिरावट ला दी। दिन का तापमान पिछले दिनों के मुकाबले मंगलवार को काफी कम रहा। रात का तापमान लगातार गिर रहा है। पिछले कई दिनों से आगरा प्रदेश के सबसे ठंडे शहरों की श्रेणी में शामिल चल रहा है। सर्द हवाओं ने बुर्जुगों और बच्चों को परेशान करना शुरू कर दिया है। सर्द मौसम में सुबह टहलने वालों की संख्या भी घटना शुरू हो गई है। मंगलवार को सुबह सूरज को बादलों ने अपनी ओट में लिए रखा। हल्की बूंदाबांदी ने सड़कों को सूनसान कर दिया। लोगों की चहलकदमी रोजमर्रा की अपेक्षा काफी कम दिखाई दी। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में मौसम और बिगड़ेगा। रात का तापमान अभी और गिरेगा। पश्चिमी विक्षोम के सक्रिय होने के चलते मौसम बिगड़ेगा।