अहमदाबाद शहर के बापूनगर-रखियाल क्षेत्र में मोरारजी चौक में अवैध निर्माण किए गए 25 इकाइयों को तोड़ा गया। ये निर्माण तीन प्लॉट्स में किए गए थे। निर्माणों को तोड़े जाने से 2668 वर्ग मीटर जमीन को खाली करवाया गया है। मनपा की ओर से यह कार्रवाई की गई। अतिक्रमण किए गए निर्माणों पर पिछले कुछ दिनों से कार्रवाई की जा रही है। आगामी दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।