22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Video…. अहमदाबाद: एक ही दिन में 193 भटकते मवेशियों को पकड़ा

दक्षिण जोन में सर्वाधिक 60 को पकड़ा

Google source verification

अहमदाबाद. महानगरपालिका की मवेशी उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) की टीम ने शुक्रवार को शहर के विविध भागों से 193 भटकते मवेशियों को पकड़ा। इनमें सबसे अधिक दक्षिण जोन के हैं।

सीएनसीडी के अनुसार शहर के न्यू नरोडा, पालडी, बेहरामपुरा, ओढव चांदलोडिया, अमराईवाडी, हाटकेश्वर सर्कल, निकोल, वाडज, मेघाणीनगर, चाणक्यपुरी, घाटलोडिया, वटवा, सरखेज, लांभा, सारंगपुर समेत विविध इलाकों में भटकते घूमते मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को पकड़े गए मवेशियों में से सबसे अधिक 60 दक्षिण जोन के हैं। पश्चिम जोन से 39, पूर्व जोन से 30, उत्तर जोन से 23, उत्तर पश्चिम से 20 और दक्षिण पश्चिम से 14 भटकते मवेशियों को पकड़ा गया। इस दौरान शहर में अवैध रूप से चारे की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। कुल 11 हजार किलो चारा जब्त किया गया।