अहमदाबाद शहर के थलतेज इलाके में स्थित जेबर स्कूल में शुक्रवार सुबह 8 वर्षीय बच्ची गार्गी राणपरा की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। प्राथमिक अनुमान के तहत हार्टअटैक आने से बच्ची की तबीयत बिगड़ी थी। यह बच्ची तीसरी कक्षा की छात्रा थी। इस संबंध में सूचना मिलने पर बोडकदेव पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। बच्ची के तबीयत बिगड़ने पर कुर्सी में बैठने और फिर अचानक से गिरने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।