अहमदाबाद. Ahmedabad शहर के सीटीएम CTM चार रास्ता के निकट बुधवार तडक़े एक कार गहरे गड्ढे में गिर गई। बताया गया है कि यह गड्ढा महानगरपालिका AMC की ओर से ही लगभग एक माह पहले खोदा गया था।
मामले के अनुसार आणंद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रहे अरविंद शेख अपने साथियों के साथ आणंद जाने के लिए निकले थे। इस दौरान इनकी कार सीटीएम चार रास्ते के निकट बीआरटीएस बस के पास से गुजर रही थी कि एकाएक रोड के निकट खुदे हुए गड्ढे में गिर गई। इनका शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोगों ने एकत्र होकर निकाला। क्रेन की मदद से कार को भी गड्ढे से बाहर निकाला गया।अमराईवाड़ी विधायक हसमुख पटेल ने इस मामले में क्षेत्रीय पार्षदों को गड्ढे को भरने का काम करने की सूचना दी