अहमदाबाद. शहर में भटकते मवेशियों को पकड़ने गई मवेशी उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीजी) की टीम पर वटवा क्षेत्र में हमला किए जाने का मामला सामने आया है। सीएनसीडी टीम ने शहर के विविध भागों में सोमवार को 113 मवेशियों को पकड़ कर पांजरापोल पहुंचाया।
मनपा की सीएनसीडी के अनुसार रविवार को टीम वटवा क्षेत्र स्थित भरवाडवास समेत आसपास भटकते मवेशियों को पकड़ने के लिए गई थी। उस दौरान वहां पहुंचे अज्ञात तीन युवकों ने कार्रवाई में अवरोध करते हुए मवेशियों को भगाने का प्रयास किया। इसके बाद टीम के एक सदस्य पर लकड़ी से हमला भी किए जाने का आरोप लगाया गया। साथ ही धमकी भी दी गई कि यदि मवेशियों को ले जाया गया तो टीम के सदस्यों को जाने नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में वटवा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।सोमवार को सीएनसीडी की ओर से कुबेरनगर, नरोडा, वटवा, सीटीएम, अमराईवाड़ी, कठवाड़ा, वासणा ठक्कर बापानगर, निकोल, विराटनगर, असारवा, चांदखेड़ा, साबरमती, चमनपुरा, सरखेज समेत क्षेत्रों में मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई की । सबसे अधिक 27 मवेशियों को पूर्व जोन से पकड़ा गया। जबकि दक्षिण जोन से 24, उत्तर जोन में 22, उत्तर पश्चिम में 14, दक्षिण पश्चिम में 10, पश्चिम में नौ तथा मध्यजोन में सात मवेशियों को पकड़ा गया।