16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Video…. अहमदाबाद: ग्यासपुर के निकट मृत अवस्था में मिली गाय, पशुपालकों का हल्लाबोल

ग्यासपुर में से कई गायों की मौत के बाद शवों के ऐसे ही खुले में पड़े रहने की घटना पर विश्व हिन्दू परिषद की ओर से भी दुख जताया गया है।

Google source verification

अहमदाबाद शहर के ग्यासपुर इलाके में साबरमती नदी के तट के पास मृत अवस्था में गायों के मिलने की घटना सामने आई है। इसके चलते पशुपालकों ने मंगलवार को दाणीलीमडा में हल्लाबोल करते हुए धरना दिया और प्रदर्शन किया। ग्यासपुर में से कई गायों की मौत के बाद शवों के ऐसे ही खुले में पड़े रहने की घटना पर विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की ओर से भी दुख जताया गया है।

मनपा के पशुबाड़े में हो रही है मौत, सीएम को लिखा पत्रपशुपालन बचाओ समिति के अध्यक्ष नागजी देसाई ने इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा कि मंगलवार को जो वीडियो वायरल हुए हैं उनमें पशुओं के मृत अवस्था में पड़े होने की स्थिति दर्शाई है। यह मौतें अहमदाबाद महानगर पालिका के पशुबाड़ों में हो रही है। इसको लेकर पहले भी कई बार पशुपालक मनपा अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर चुके हैं। मनपा के पशुबाड़ों में गाय भूखी मर रही हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जब ये वीडियो सामने आए हैं तो सरकार को जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उनके विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी भी दर्ज करानी चाहिए।

जिम्मेदार लोगों पर होनी चाहिए कार्रवाई:

विश्व हिन्दू परिषद के अहमदाबाद शहर अध्यक्ष हसमुख पटेल, मंत्री शशी पटेल की ओर से भी इस मामले में मनपा आयुक्त और कृषि पशुपालन एवं गौ संवर्धन मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें कहा कि शहर में भटकते मवेशियों को लेकर कार्रवाई किए जाने से किसी तरह की आपत्ति नहीं है, लेकिन इनमें से कई गायों की मौत से दुख हो रहा है। परिषद की मांग है कि इस संबंध में तत्काल प्रभाव से जिम्मेदार अधिकारी और अन्य लोगों के खिलाफ जांच की जाए। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। ताकि भविष्य में गायों की इस तरह की दुर्दशा न हो।मृत गायों को दफनाने से पहले ही फोटो किए वायरल

इस मामले में अहमदाबाद महानगरपालिका का कहना है कि मृत गायों को दफनाने की प्रक्रिया की जाए उससे पूर्व ही किसी ने फोटो-वीडियो वायरल कर दिए हैं। बीमार गायों की मौत हुई है। गड्ढा खोद कर उन्हें नमक के साथ दफनाया जाता है। इसी परंपरा के अंतर्गत मृत गायों को मिट्टी में दबाने की प्रक्रिया चल रही थी कि इस दौरान यह फोटो और वीडियो लिए गए हैं और वायरल किए गए हैं।मनपा के तीन पशुबाड़ों में हैं पकड़े गए पांच हजार मवेशी

महानगरपालिका के अनुसार भटकते मवेशियों के उपद्रव को नियंत्रण में लाने के लिए इस वर्ष अब तक 4917 मवेशियों को पकड़ा गया। इनमें से दाणीलीमड़ा स्थित पशुबाडे (पोण्ड) में 2649 मवेशियों को ले जाया गया। जबकि बाकरोल स्थित पशुबाड़े में 1287 और नरोडा पशुबाडे में 981 मवेशियों को ले जाया गया है। पशुमालिकों के मवेशियों को नहीं छुड़ाए जाने पर शहर के बाहर पशुबाडों में उन्हें ले जाया जाता है। सभी पशुबाडों में बीमार मवेशियों के उपचार की उचित व्यवस्था होती है। शहर में पकड़े गए पशुओं में एक्यूट रुमिनल इन्फेक्शन, हाइपरथर्मिया, एक्यूट ब्लॉट जैसी बीमारियों के लक्षण मिले हैं।