22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

No video available

Ahmedabad: सरखेज में कैफे की आड़ में हुक्काबार चलाने का पर्दाफाश

पीसीबी की टीम ने दबिश देकर किया खुलासा

Google source verification

अहमदाबाद. शहर की प्रिवेंशन ऑफ क्राइम ब्रांच (पीसीबी) ने सरखेज इलाके में महमदपुरा रोड पर फाल्कन मोटर्स की गली में स्थित ब्रू रोस्ट कैफे में दबिश देकर हुक्काबार चलाए जाने का का पर्दाफाश किया है। यहां से निकोटीन युक्त हुक्का बरामद हुए हैं। मौके से फ्लैवर के 41 पैकेट, 30 हुक्का, 30 चिलम, 35 हुक्का के पाईप, 252 फिल्टर सहित 47 हजार का मुद्दामाल जब्त किया है। फ्लैवर को जांच के लिए एफएसएल में भेजा है।

पीसीबी के तहत उन्हें सूचना मिली थी कि कैफे में परिचित लोगों को बुलाकर निकोटिन युक्त हुक्का पिलाया जा रहा है। इसके आधार पर दबिश दी गई। निकोटिन युक्त हुक्का मिले हैं। जांच में सामने आया कि इस कैफे को गांधीनगर निवासी दिव्यराज सिंह चलाता था। इसके अलावा अब्दुल हमीद नाम का व्यक्ति भी पार्टनर है। कैफे का मैनेजर आमिर पठान है। वह सरखेज में अंबर टावर के पास रहता है।