अहमदाबाद एयरपोर्ट सर्कल से लेकर इंदिरा ब्रिज सर्कल तक आईकॉनिक रोड बनाया जाएगा। इस रोड की लंबाई 1.7 किलोमीटर और चौड़ाई 60 मीटर होगी। इस रोड की देखभाल एक निजी कंपनी अपने खर्च से करेगी।
एयरपोर्ट से अहमदाबाद और राजधानी गांधीनगर को जोडऩे वाला मुख्य वीवीआईपी रोड है। जिससे इस रोड को आईकॉनिक रोड में तब्दील करने का निर्णय अहमदाबाद महानगर पालिका ने किया है। वीवीआईपी रोड के दोनों तरफ चौड़ाई 9.9 मीटर, मिडियन चौड़ाई 1.5 मीटर, दोनों तरफ प्लेस मेकिंग एरिया 4.7 मीटर, दोनों तरफ 7.5 मीटर चौड़ा सर्विस रोड भी होगा। जबकि दोनों तरफ फुटपाथ की चौड़ाई भी 3.5 मीटर रखी गई है। अहमदाबाद महानगरपालिका की ओर से इस रोड पर मैन रोड, फुटपाथ, मीडियन, पार्किंग, प्लेस मैकिंग एरिया साइड की ग्रिल, लैंड स्कैप के लिए सॉइल, स्ट्रीट लाइट जैसे कार्य किए जाएंगे।प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप(पीपीपी) स्तर पर एक निजी कंपनी की ओर से प्लेस मेकिंग के भीतर डेकोरेटिव लाइट, स्कल्पचर, लैंड स्कैपिंग, वॉटर फाउंटेन, रात्रि के समय वृक्षों पर लाइटिंग, रिक्रिएशन एक्टिविटी, हॉर्टिकल्चर प्लान्टेशन, ट्रैफिक आइलैंड, बस स्टेंड, एडवांस डस्टबिन, एलइडी पोल, सैल्फी पॉइंट, हाउसकीपिंग डवलेपमेंट एरिया, सिक्योरिटी स्टाफ जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इसके लिए कंपनी को 15 वर्ष तक प्लेसमेकिंग एरिया में विज्ञापन का अधिकार 75 फीसदी तक देने का निर्णय किया गया है।
रोड के ये होंगे मुख्य आकर्षण
1.7 किलोमीटर लंबे रोड की सुंदरता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। इनमें गेंट्री स्ट्रक्चर, बिलबोर्ड्स, वर्टिकल पोस्ट हॉडिंग्स, प्रत्येक स्ट्रीट लाइट के खंभे पर कियोस्क, आकर्षण बस स्टेंड और जंक्शन सर्कल होंगे।