Ahmedabad शहर के मेघाणीनगर इलाके में स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल परिसर अतुल्यम में 12 जून की दोपहर एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट 171 के गिरने का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हॉस्टल अतुल्यम की एक इमारत की बाल्कनी से कुछ छात्र नीचे उतरते नजर आ रहे हैं।वीडियो में तीन छात्र ग्राउंड फ्लोर के ऊपर तीसरी मंजिल पर एक बाल्कनी में खड़े दिखते हैं और फिर नीचे उतरने की कोशिश में दिखाई देते हैं। परिसर के बाहर से वीडियो बना रहे कुछ व्यक्ति उसे ऐसा करने से रोकते भी सुनाई दे रहे हैं। एक व्यक्ति छात्रों से कहता है कि वे ऐसा नहीं करें,नहीं तो गिर जाएंगे। वीडियो में इमारत के सामने ही विमान का हिस्सा जलता नजर आ रहा है। ऐसे में यह छात्र और छात्रा किसी की नहीं सुनते हैं। देखते ही देखते एक छात्रा ऊपर बाल्कनी में खड़े छात्र का हाथ पकड़कर नीचे की बाल्कनी की जाली को पकड़कर नीचे उतरती दिखाई दे रही है। उसके बाद छात्र भी ऐसा करता दिख रहा है। यहां पर बाल्कनी में बेडशीट भी बंधी हुई दिखाई दे रही है।