11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अहमदाबाद

Ahmedabad: लोथल सहित 1400 जगह पर मनाया जाएगा योग दिवस

-सवा तीन लाख लोग करेंगे योग

Google source verification

अहमदाबाद. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को अहमदाबाद जिले में 1464 जगहों पर योग दिवस मनाया जाएगा। इसमें सवा तीन लाख से ज्यादा लोग योग करेंगे। जिले में स्थित ऐतिहासिक स्थल लोथल में जिला पुलिस की ओर से योग कार्यक्रम होगा। इसमें दो सौ से ज्यादा पुलिस कर्मचारी व अन्य लोग हिस्सा लेंगे।

जिला कलक्टर सुजीत कुमार ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि इस वर्ष 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। जिला स्तरीय योग कार्यक्रम छारोडी स्थित एसजीवीपी गुरुकुल में होगा, जिसमें दो हजार से ज्यादा लोग योग करेंगे। जिले में 1464 स्थानों पर योग शिविर आयोजित किए जाएंगे , जिसमें सवा तीन लाख लोग योग करेंगे।उन्होंने बताया कि इस साल की थीम योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ और स्वस्थ गुजरात ,मोटापा मुक्त गुजरात दी गई है। योग प्रोटोकॉल के तहत सुबह 5.45 से आठ बजे के दौरान योग दिवस मनाया जाएगा। सुबह 6.20 से सात बजे तक वक्तव्य और फिर 7 बजे से 7.45 बजे तक योगाभ्यास किया जाएगा। ग्राम पंचायत चुनाव की प्रक्रिया भी चल रही है। उसमें आदर्श आचार संहिता का भंग ना हो उसका भी ध्यान रखते हुए ग्रामीण स्तर पर भी योग दिवस मनाया जाएगा।

लोथल पर पुलिसकर्मी करेंगे योगजिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश जाट ने बताया कि जिले में ऐतिहासिक स्थल लोथल है। वहां पर जिले के पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारियों की ओर से योग दिवस पर योग कार्यक्रम किया जाएगा। इसमें दो सौ से ज्यादा पुलिस कर्मचारी व अन्य लोग योग करेंगे। इस दौरान जिला विकास अधिकारी विदेह खरे, निवासी अतिरिक्त कलक्टर भाविन सागर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।