22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

अंबाजी : तीसरे दिन 5.88 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन

भादरवी पूर्णिमा के महामेले में सोमवार को 526 ध्वजा चढ़ाई, 5 ग्राम सोने की आवक, चांदी के 1424.7 ग्राम जेवर भेंट

Google source verification

पालनपुर. बनासकांठा जिले की दांता तहसील के अंबाजी में भादरवी पूर्णिमा के महामेले के तीसरे दिन सोमवार को 5.88 लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए। इस दौरान 526 ध्वजा चढ़ाई गई। वहीं सोमवार को 5 ग्राम सोने की आवक हुई। चांदी के 1424.7 ग्राम जेवर भी भेंट किए गए।

24 सितंबर शाम 5 बजे तक का अपडेट

यात्री 588296

भोजन करने वाले 46196

प्रसाद पैकेट वितरित 308787

चिक्की पैकेट वितरित 12060

भंडार, भेंट, धार्मिक साहित्य केंद्र की आवक 3708015

प्रसाद वितरण की बैंक आवक 7732144

कुल आवक 11440129

सोने की आवक 5 ग्राम

चांदी के जेवर भेंट 1424.7 ग्राम

बस यात्री 75600

बस की ट्रिप 1512

उड़न खटोला में यात्री 7761

ध्वजारोहण 526

मरीजों का उपचार 15368

आदिवासी विकास विभाग की योजना की प्रदर्शनी का शुभारंभ

पालनपुर. महामेले के संबंध में बनासकांठा जिले की दांता तहसील के पांचा गांव में प्रदर्शनी का शुभारंभ आदिवासी विकास मंत्री डाॅ. कुबेर डिंडोर ने सोमवार को किया।

डॉ. डिंडोर ने जनजाति के लोगों से राज्य सरकार के आदिवासी विकास विभाग की योजना की प्रदर्शनी एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी का अवलोकन करने व सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।उन्होंने कहा कि सरकार ने आदिवासियों के कल्याण के लिए 253 योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित लाभार्थियों को आवास, कृषि, पशुपालन सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरित किया गया।

डॉ. डिंडोर ने महामेले के तीसरे दिन सोमवार सुबह अंबाजी मंदिर में अंबाजी माता के दर्शन किए और पूजा की। उन्होंने शीश झुकाकर राज्य की सुख, शांति, समृद्धि और प्रगति तथा दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुखमय संपन्न होने की प्रार्थना की। मंदिर के महाराज ने मंत्री को खेस पहनाकर उनका स्वागत किया।

पुलिस ने टाइप-1 डायबिटीज पीड़ित बच्चे को समय पर मुहैया कराया इलाज

पालनपुर. महामेले में गुजरात पुलिस की संवेदनशील छवि देखने को मिली। बनासकांठा जिला पुलिस ने टाइप-1 डायबिटीज पीड़ित एक बच्चे को समय पर इलाज मुहैया कराया।

महामेले में बाइक से आ रहे पिता-पुत्र ट्रैफिक व्यवस्था के कारण पार्किंग स्थल पर फंस गए। इसी बीच, पुत्र के टाइप-1 डायबिटीज के कारण इंसुलिन और खाने का समय हो गया। पार्किंग स्थल पर ट्रैफिक में फंसने की वजह से उसकी तबीयत थोड़ी खराब हो गई।उसके पिता को यह बात पता चली तो उन्होंने पुलिस को बताया। सच्चाई जानने के बाद पुलिस ने तुरंत जिला बाल सुरक्षा अधिकारी और पुलिस के माध्यम से बच्चे को बाल सहायता पहुंचाकर उसे भोजन और इंसुलिन उपचार उपलब्ध कराया।

जिसके बाद तत्काल इलाज मिलने से बच्चे की हालत में सुधार होने पर वह स्वस्थ हुआ। जिला प्रशासन, जिला बाल सुरक्षा टीम और पुलिस विभाग की ओर से की गई मानवीय सेवा के लिए बच्चे के पिता ने आभार जताया।

परिवार से बिछड़े 13 बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाया


पालनपुर. महामेले में बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। दो दिन में परिवार से बिछड़े 13 बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाया गया।

छोटे बच्चों के अपने परिवार से बिछड़ जाने या लापता हो जाने की स्थिति में परिवार से मिलाने के लिए जिला प्रशासन व जिला बाल सुरक्षा इकाई की ओर से अलग-अलग स्थानों पर 4 बाल सहायता केंद्र आरंभ किए गए हैं।रतनपुर सर्कल, हदाद थाना, 3. जीएमडीसी और मुख्य नियंत्रण प्वाइंट पर 4 केंद्र पर बच्चों का नाम, माता-पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आपातकालीन नंबर सहित पहचान-पत्र जारी किए जा रहे हैं। दो दिन में 1800 बच्चों को पहचान-पत्र दिए गए हैं।

केंद्र पर बच्चों के लिए गैलरी, फीडिंग रूम, हॉर्स हाउस, टॉय हाउस, मिल्क पाउडर व बिस्किट आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। जब तक माता-पिता नहीं मिल जाते, बच्चों को परामर्श सेवा के माध्यम से बाल-अनुकूल वातावरण में संरक्षित किया जा रहा है।

दांता में बनास चिकित्सा सेवा शिविर आरंभ

पालनपुर. बनासकांठा जिले के अंबाजी में महामेले को लेकर दांता में चिकित्सा सेवा शिविर का शुभारंभ बनास डेयरी के अध्यक्ष सह गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर चौधरी ने किया।

चौधरी ने कहा कि सेवा परमो धर्म के भाव के साथ गांधीनगर से अंबाजी रोड पर बड़ी संख्या में सेवा शिविर चल रहे हैं। सेवा हमारे देश के लोगों केे संस्कार और संस्कृति है। वर्तमान समय में अंबाजी के सत्संग का प्रभाव केवल मनुष्य पर ही नहीं, हवा पर भी पड़ता है।उन्होंने कहा कि भक्ति और सत्संग के माहौल में यह चिकित्सा शिविर पैदल चलकर अंबाजी जाने वाले भक्तों के लिए आशीर्वाद समान साबित होगा। सांसद परबत पटेल ने कहा कि ‘जनसेवा प्रभु सेवा के समान है, यही हमारी संस्कृति है। इसे आगे बढ़ाने के लिए महामेले में सेवा शिविर आरंभ किए गए हैं। विधायक प्रवीण माली, लविंगजी ठाकोर, भाजपा नेता हरि चौधरी आदि मौजूद थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने किए दर्शन व भजन

पालनपुर. महामेले के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने अंबाजी मंदिर में अंबाजी माता केे दर्शन किए और पूजा की। उन्होंने शीश झुकाकर माताजी से गुजरात की सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। चौधरी ने अंबाजी मंदिर के चाचर चौक में भजन करने वालों के साथ बैठकर भजन करते हुए अपने सुर मिलाए। मंदिर के महाराज ने चौधरी को माताजी का खेस पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर श्री आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष सह बनासकांठा जिला कलक्टर वरुणकुमार बरनवाल, मंदिर की प्रशासक सिद्धि वर्मा आदि मौजूद थे।

चार डोम में 1200 यात्रियों के लिए आराम की व्यवस्था

पालनपुर. महामेले में आने वाले यात्रियों के लिए गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड की ओर से अंबाजी में विभिन्न स्थानों पर चार डोम में 1200 पदयात्रियों के लिए आराम की व्यवस्था की गई है।

बोर्ड के सचिव आर आर रावल के अनुसार डोम में प्रत्येक यात्री के पंजीकरण, स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ प्रत्येक डोम में शौचालय, स्वच्छ पेयजल, गर्म पानी, बिस्तर, स्वास्थ्य सुविधाएं, मोबाइल चार्जिंग, इलेक्ट्रीशियन और अग्निशमन उपकरण की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।राजस्थान से आए यात्री अमृतलाल ने कहा कि गुजरात सरकार इस मेले में यात्रियों की सुख, सुविधा, सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। यात्रियों के लिए आवास, पानी, भोजन और स्वास्थ्य सहित सभी सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गुजरात सरकार की सराहना की।

दाहोद के पंकज बामणिया ने कहा कि मेले के लिए आधुनिक डोम की व्यवस्था की गई है। हर यात्री को पर्याप्त सुख और सुविधा उपलब्ध कराने का सरकार ने ध्यान रखा है। इस नवीन दृष्टिकोण के लिए पंकज ने राज्य सरकार की सराहना की।गांधीनगर से विसनगर होते हुए अंबाजी और ईडर होते हुए हिम्मतनगर से अंबाजी तक विभिन्न मार्गों पर विशिष्ट दूरी पर अस्थायी शौचालय ब्लॉक, स्नानघर और गर्म पानी की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। विभिन्न 18 स्थानों पर भारतीय एवं यूरोपीय प्रकार के 7 शौचालय, 3 स्नानघर, 4 मूत्रालय उपलब्ध कराए गए हैं।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा में 6500 पुलिसकर्मी दिन-रात दे रहे सेवा

पालनपुर. महामेले में यात्रियों की सेवा, सुरक्षा व संरक्षा को लेकर पुलिस दिन-रात कार्यरत है।

मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 6500 पुलिसकर्मी दिन-रात सेवा दे रहे हैं। इसके अलावा मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए करीब 400 सीसीटीवी कैमरे से पैनी नजर रखी जा रही है।मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई है। मेले के दौरान 20 पुलिस उपाधीक्षक, 54 पुलिस निरीक्षक, 150 पुलिस उपनिरीक्षक सहित पुलिसकर्मी विभिन्न स्थानों पर अपने निर्धारित स्थल पर कार्यरत हैं। 7 बीडीएस टीम, क्यूआर टीम भी कार्यरत है।

साधना सरगम समेत गुजरात के कलाकार आज से करेंगे स्वरों से पूजा

पालनपुर. अंबाजी में महामेले में साधना सरगम समेत गुजरात के कलाकार मंगलवार से सस्वरों से माताजी की पूजा करेंगे।

गांधीनगर िस्थत युवा सेवा व सांस्कृतिक गतिविधियों के आयुक्त कार्यालय, अंबाजी िस्थत गुजरात पवित्र तीर्थ यात्राधाम बोर्ड, बनासकांठा जिला प्रशासन की ओर से अंबाजी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।खेड़ब्रह्मा रोड पर बी के त्रिवेदी हाउस के सामने मंगलवार को साधना सरगम, 27 सितंबर को नितिन बारोट व देविका रबारी, 28 सितंबर को हिमाली व्यास, अभिता पटेल अपने स्वरों से माताजी की पूजा करेंगी।